बेन स्टोक्स (फोटो-सोशल मीडिया)
Ben Stokes Test Records: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं इस सीरीज में अभी तक चार मुकाबले में बेन स्टोक्स ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है। मैनचेस्टर में स्टोक्स ने पहले गेंद से पांच विकेट चटकाए। उसके बाद बल्ले से 141 रनों की पारी खेली।
इसके साथ ही बेन स्टोक्स ने इस सीरीज में अपने 300 रन भी पूरे किए। वो अब एक टेस्ट सीरीज में 300 से ज़्यादा रन बनाने और 15 से ज़्यादा विकेट लेने वाले पहले इंग्लैंड कप्तान हैं। पिछले 40 सालों में एक टेस्ट सीरीज में यह कारनामा इंग्लैंड के एकमात्र खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने किया था। उन्होंने यह कारनामा 2005 के एशेज में किया था। चौथे टेस्ट की पहली पारी में शतक और पामच विकेट लेने के साथ ही स्टोक्स एक ही टेस्ट में शतक और पांच विकेट लेने वाले पहले इंग्लिश और दुनिया के कुल पांचवें कप्तान बन गए।
बेन स्टोक्स को इस शानदार प्रदर्शन के बाद मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। स्टोक्स का यह 12वां मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार था। स्टोक्स ने मैन ऑफ द मैच के मामले में इयान बॉथम की बराबरी कर ली है। इससे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने का रिकॉर्ड जो रूट के पास है। जो रूट ने 157 टेस्ट मैचों में 13 मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार जीते है।
13 – जो रूट
12 – इयान बॉथम
12 – बेन स्टोक्स
10 – केविन पीटरसन
10 – स्टुअर्ट ब्रॉड
स्टोक्स ने मौजूदा सीरीज में कुल 304 रन बनाए हैं और 17 विकेट लिए हैं। वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक टेस्ट सीरीज में 300 से ज़्यादा रन बनाने और 15 से ज़्यादा विकेट लेने वाले पहले इंग्लैंड के कप्तान हैं। मैनचेस्टर का टेस्ट ड्रॉ रहा।
रविंद्र जडेजा (107*) और वाशिंगटन सुंदर (101*) के शानदार शतकों की बदौलत भारत ने चौथे टेस्ट के आखिरी दिन ओल्ड ट्रैफर्ड में एक शानदार ड्रॉ खेला। पहली पारी में 311 रनों से पिछड़ने और दोनों सलामी बल्लेबाजों के शून्य पर आउट होने के बाद भारत हार के कगार पर था। हालांकि कप्तान शुभमन गिल (103) और केएल राहुल (90) ने 188 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की, जिसके बाद सुबह के सत्र में बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर ने वापसी की।
यह भी पढ़ें: टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ बड़ा कारनामा, एक सीरीज में 4 भारतीय बल्लेबाजों…
उसके बाद जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी करके मैच को बचा लिया। दोनों खिलाड़ियों ने नाबाद शतकीय पारी खेली। जडेजा ने नाबाद 107 और सुंदर ने नाबाद 101 रन बनाए। बैजबॉल युग में 40 टेस्ट मैचों में यह इंग्लैंड का सिर्फ़ दूसरा ड्रॉ था। अब अधर में लटकी यह सीरीज 31 जुलाई को द ओवल में एक रोमांचक अंत की ओर बढ़ रही है।