बेन स्टोक्स (फोटो-सोशल मीडिया)
Slowest 50s for ENG in Bazball Era: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों का टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वो इस टेस्ट के दौरान सबसे धीमी अर्धशतकीय पारी खेलने वाले बैजबॉल युग के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। बेन स्टोक्स ने 159 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।
एडिलेड ओवल में खेले जा रहे एशेज के तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने 159 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। बैजबॉल युग में यह सबसे धीमी अर्धशतकीय पारी है। इससे पहले भी यह रिकॉर्ड बेन स्टोक्स के नाम था। ब्रिसबेन टेस्ट में बेन स्टोक्स ने 148 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। बैजबॉल युग में इस साल ही तीन सबसे धीमी अर्धशकतीय पारी आई है।
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 198 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके की मदद से 83 रनों की पारी खेली। यह पारी बेन स्टोक्स की सबसे धीमी पारियों में से एक है। स्टोक्स ने 9वें विकेट के लिए जोफ्रा आर्चर के साथ शतकीय साझेदारी। दोनों के बीच 9वें विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी हुई।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 371 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने एलेक्स कैरी के 106, उस्मान ख्वाजा के 82, और मिचेल स्टार्क के 54 रन की बदौलत पहली पारी में 371 रन बनाए थे। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने 5, ब्रायडन कार्स और विल जैक्स ने 2-2, जबकि जोश टंग ने 1 विकेट लिया था। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को शुरुआती झटके लगे। हालांकि 9वें विकेट के लिए बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर ने शतकीय साझेदारी की।
यह भी पढ़ें: नाथन लियोन ने रचा इतिहास, ग्लेन मैकग्रा को पीछे छोड़ा; टेस्ट में ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के…
बेन स्टोक्स ने 83, जोफ्रा आर्चर ने 51 रनों की पारी खेली। बेन डकेट ने 29, जो रूट ने 19, हैरी ब्रूक ने 45 और जेमी स्मिथ ने 22 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की पारी 286 रन पर समाप्त हुई। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने 3, स्कॉट बोलैंड ने 3 विकेट लिए।