बीसीसीआई आईपीएल 2028 में मैचों की संख्या बढ़ाएगा (फोटो- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: इस वक्त हिंदुस्तान में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आयोजन जोर शोर से हो रहा है। अब तक आईपीएल 2025 का आधे से ज्यादा मैच खेले जा चुके हैं। इसमें कुछ दौरान कुछ टीमें शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। इस वक्त गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस शानदार खेल का प्रदर्शन कर रही हैं। वहीं, कुछ ऐसी टीमें भी हैं, जिनके लिए आईपीएल 2025 का सीजन लगभग खत्म सा हो चुका है। उनकी अब प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं ना के बराबर हैं।
वहीं, अब इंडियन प्रीमियर लीग के बारे में कुछ नई खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि आने वाले सालों में बीसीसीआई इस लीग में कुछ अहम बदलावा कर सकता है। इस बदलाव में सबसे अहम बात मैचों की संख्या को लेकर है। माना जा रहा है कि दो साल बाद यानी 2028 में आईपीएल के मैचों की संख्या बढ़ जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई साल 2028 के आईपीएल में मैचों की संख्या को बढ़ाने पर काम कर रहा है। आईपीएल 2028 में मैचों की संख्या 94 तक की जा सकती है। हालांकि टीम की संख्या बढ़ाने के लिए अभी तक किसी भी प्रकार की बात सामने नहीं आई है।
गौरतलब है कि साल 2022 से आईपीएल में कुल 74 मुकाबले खेले जा रहे हैं। पहले ये भी खबर थी कि आईपीएल 2025 में बीसीसीआई 84 मुकाबले खिलाने के चक्कर में था। लेकिन किसी कारण की वजह से इसे अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका।
ESPNcricinfo से बात करते हुए आईपीएल चेयरमैन अरुण कुमार धूमल ने बताया है कि बीसीसीआई मीडिया राइट्स और 94 मैच कराने पर विचार कर रहा है। बताया जा रहा कि अगर ये विचार सफल हुआ तो साल 2028 से आईपीएल में 94 मुकाबले खेले जा सकते हैं।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
गौरतलब है कि आईपीएल दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट लीग है। इसके लिए आईसीसी की ओर से विंडो दी जाती है। अगर बीसीसीआई आईपीएल में मैचों की संख्या बढ़ाना चाहता है तो इसके लिए उसे आईसीसी से बात कर इसकी विंडो को बढ़ाना पड़ेगा। इसके अलावा बीसीसीआई को आईपीएल के लिए नए ब्रॉडकास्टर से भी बात करनी होगी।