Jasprit Bumrah released from squad for fifth Test: भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पांचवें टेस्ट के दौरान टीम से रिलीज कर दिया गया है। बुमराह को इस टेस्ट सीरीज में तीन मैच खेलने थे। उनका तीन मैचों का कोटा पूरा होने के बाद वो अब जल्द ही भारत लौट आएंगे। चौथे टेस्ट के दौरान बुमराह पूरी तरह से फिट नहीं लग रहे थे।
ऐसे में अब वो इंटरनेशनल क्रिकेट कब खेलेंगे। इसको भी लेकर चर्चा शुरू हो गई है। इंग्लैंड के मौजूदा दौरे पर 31 वर्षीय बुमराह ने तीन मैचों में 119.4 ओवर फेंके और 14 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने दो बार पांच विकेट हॉल लिया। बुमराह के नाम अब 48 टेस्ट में 219 विकेट हैं।
बीसीसीआई ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम से फारिग कर दिया गया। बुमराह ने हेडिंग्ले में पहले टेस्ट और लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट में पांच-पांच विकेट लिए। उन्होंने मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट में अपने करियर में पहली बार एक पारी में 100 से अधिक रन दिए। जो उनका शर्मनाक रिकॉर्ड भी है।
भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे से पहले ही चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने बताया था कि बुमराह अपने कार्यभार प्रबंधन (चोट और थकान से बचाने के लिए) के तहत पांच में से तीन टेस्ट मैच ही खेलेंगे। भारत के लिए बुमराह ने पहला, तीसरा और चौथा टेस्ट खेला।
इसके बाद भारतीय टीम अब टी20 का मुकाबला एशिया कप में खेलेगी। आगामी एशिया कप में बुमराह के खेलने के चांस कम है। बुमराह इस टूर्नामेंट में खेलते हैं तो यह हैरानी की बात होगी क्योंकि यूएई में होने वाले इस टूर्नामेंट के खत्म होने के एक सप्ताह से भी कम समय के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ अगली टेस्ट सीरीज शुरू हो जाएगी।
एशिया कप 29 सितंबर को खत्म होगा और वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट दो अक्टूबर से अहमदाबाद में शुरू होगा। इसके बाद दूसरा मैच 10 से 14 अक्टूबर तक नयी दिल्ली में खेला जाएगा। फिर नवंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच हैं।
यह भी पढ़ें: Asia Cup के लिए इस धुरंधर की होगी वापसी, 20 महीने बाद भारत के लिए मचाएगा धमाल
भारतीय टीम से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि जसप्रीत बुमराह को लेकर फैसला करना आसान नहीं होगा। बुमराह को टेस्ट क्रिकेट खेलना पसंद है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए यह अहम भी है। टी20 की बात करें तो वे जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में खेल सकते हैं, जो अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए जरूरी होगी।
सूत्र ने यह भी कहा कि अगर बुमराह एशिया कप खेलते हैं और भारत फाइनल तक पहुंचता है, तो फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में होने वाले मैच में उनका खेलना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हें खिलाना जरूरी है या फिर उन्हें एक महीने का आराम देकर सीधे एशिया कप और फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैचों में उतारना चाहिए। इसका फैसला चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और टीम डायरेक्टर गौतम गंभीर को करना है।