बाबर आजम (सौजन्य- पिनटरेस्ट)
नई दिल्ली: विश्व कप 2024 से ही पाकिस्तान का प्रदर्शन डामाडोल नज़र आ रहा है। जिसके बाद से पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम को कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था, क्योंकि बाबर आजम और उनकी टीम विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। विश्व कप खत्म हुआ ही था कि हाल ही में पाकिस्तान का बांग्लादेश के खिलाफ हुए दो टेस्ट मैच की घरेलू सीरीज में पाकिस्तान की क्रिकेट टीम का शर्मनाक प्रदर्शन देखने का मिला था। जहां पाकिस्तान का 2-0 से करारी हार झेलनी पड़ी।
इन मुकाबलों में भी पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम का बल्ला इस बार भी नहीं बोला और यही वजह रही कि वे एक बार फिर कड़ी आलोचनाओं का शिकार रहे। लेकिन इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली शांत नहीं रहे और उन्होंने खुलकर सोशल मीडिया के जरिए बाबर आजम का सपोर्ट किया और उनके बारे में फैल रही अफवाहों को लेकर पीसीबी को चेताया।
हुआ यूं कि बाबर आजम के सपोर्ट में बासित अली अपने यूट्यूब चैनल में बात कही। बासित अली ने कहा कि जल्द ही चैंपियनस ट्रॉफी कप के लिए टीमें कोच और कप्तान भी घोषित होनेवाली है। इस बीच कुछ अफवाहें चल रही है कि बाबर आजम को इंग्लैंड सीरीज से बाहर कर दिया जाएगा। इन अफवाहों के पीछे उन्होंने पीसीबी का हाथ होने की बात कही।
बासित अली ने सोशल मीडिया पर बाबर आजम को टीम से बाहर करने की अफवाहों पर पीसीबी को चेताया।
आगे उन्होंने कहा कि इससे पहले जका अशरफ ने बाबर आजम को कप्तानी से हटाया था जो उन्हें बहुत भारी पड़ा था कि उन्हें अपनी पोजीशन से हाथ धोना पड़ा था। बाबर आजम को कोई भी चाहे वो सिलेक्टर हो या फिर टीम मैनेजमेंट का सदस्य हो अगर वो बाबर आजम को हटाने की कोशिश करेगा तो उसकी छुट्टी हो जाएगी।
यह भी पढ़ें- Paris Paralympics: अपने सीजन का सर्वश्रेष्ठ देने के बाद भी नहीं बन पाए मेडल के हकदार अरविंद
आगे बासित अली ने कहा कि पाकिस्तान की आवाम वैसे भी क्रिकेट देखने नहीं आते। जो 50 से 60 प्रतिशत पाकिस्तान की आवाम मैच देखने आते है वो सिर्फ और सिर्फ बाबर आजम का प्रदर्शन देखने आते है। अब दो पारियों में ही छुट्टी हो गई, इंग्लैंड के खिलाफ अभी तो 6 और पारियां खेलनी है जब उसमें बाबर से रन न बने तो कहना।
बासित अली ने आगे आनेवाली परिस्थिति को देखते हुए कहा कि हर खिलाड़ी का बुरा दौर आता है। हमारे समय में भी आया था। हमारे समय में इंजमाम उल हक के करियर पर आया था, विराट कोहली भी इसका शिकार बने हैं। इसका मतलब ये तो नहीं कि आप उसे टीम से निकाल दो। बाबर को निकाल दोगे तो रहेगा कौन। फैंस आखिर किसे स्टेडियम में देखने आएंगे जो पहले ही क्रिकेट देखने नहीं आते।
यह भी पढ़ें- Paris Paralympics Day 9: भारत के खाते में आज जुड़ सकते है 5 मेडल, जानें पूरा शेड्यूल
उन्होंने आखिर तक पीसीबी और सिलेक्टरस को चेताया कि बाबर आजम को टीम से निकालने की सोचना भी मत। बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ 29 साल के बाबर आजम ने चार पारियों में 0, 22, 21 और केवल 11 रन ही बनाए थे। इतना ही नहीं बल्कि बाबर की खराब फिल्डिंग ने भी उनके फैंस को काफी निराश किया था।