बांग्लादेश क्रिकेट टीम
ICC T20 World Cup 2026 Updates: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट टीम की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा घटनाक्रम के मुताबिक बांग्लादेश का टूर्नामेंट से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है और आईसीसी कभी भी इसका आधिकारिक ऐलान कर सकती है। दरअसल, आईसीसी ने साफ शब्दों में कह दिया है कि अगर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अपनी टीम को विश्व कप मैचों के लिए भारत भेजने से इनकार करता है, तो उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा। बुधवार को इस मुद्दे पर आईसीसी की लंबी बैठक हुई, जिसके बाद यह सख्त रुख सामने आया है।
इस पूरे मामले पर आईसीसी की बैठक कई घंटों तक चली, जिसमें टी20 वर्ल्ड कप 2026 में हिस्सा लेने वाली लगभग सभी टीमों के प्रतिनिधि शामिल रहे। जानकारी के मुताबिक इस मुद्दे पर वोटिंग भी कराई गई, जिसमें बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को करारी हार का सामना करना पड़ा। वोटिंग के बाद आईसीसी ने बीसीबी को साफ संदेश दे दिया है कि उनके पास अब कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है। अगर बांग्लादेश की टीम भारत नहीं आती है, तो उसे टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ेगा। माना जा रहा है कि बांग्लादेश की गैरमौजूदगी को लेकर आधिकारिक घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी।
आईसीसी की बैठक में यह मुद्दा भी उठा कि अगर बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर होता है, तो उसकी जगह किस टीम को शामिल किया जाए। इस पर अधिकांश सदस्यों ने किसी दूसरी टीम को मौका देने पर सहमति जताई है। माना जा रहा है कि आईसीसी बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को टी20 वर्ल्ड कप 2026 में शामिल करने का ऐलान कर सकती है। स्कॉटलैंड की टीम यूरोपियन क्वालीफायर में हिस्सा तो ले चुकी थी, लेकिन नीदरलैंड्स, इटली और जर्सी ने उनसे पहले क्वालीफाई कर लिया था। इसके बावजूद रैंकिंग के आधार पर अब स्कॉटलैंड का दावा सबसे मजबूत माना जा रहा है।
बताया जा रहा है कि अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के पास बेहद कम समय बचा है। अगर बीसीबी तय समय के भीतर अपनी टीम को भारत भेजने पर सहमत होता है, तभी बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेल पाएगा। अन्यथा उसका बाहर होना तय माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, T20 इंटरनेशनल में भारत के लिए ऐसा कारनामा करने वाले चौथे खिलाड़ी बने
सूत्रों के अनुसार इस वोटिंग में कुल 16 देशों ने हिस्सा लिया। इनमें से 14 देशों ने आईसीसी के फैसले के पक्ष में मतदान किया, जबकि दो देशों ने विरोध में वोट दिया। माना जा रहा है कि विरोध करने वालों में एक बांग्लादेश खुद है, जबकि दूसरा देश पाकिस्तान हो सकता है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि किस देश ने किस पक्ष में वोट दिया।