बाबर आजम (फोटो- सोशल मीडिया)
Babar Azam in BBL: बीबीएल में एक बार फिर बाबर आजम का बल्ला पूरी तरह खामोश नजर आया। बड़ी-बड़ी बातों के लिए जाने जाने वाले बाबर जब बल्लेबाजी के लिए उतरे, तो टिकना भी उनके लिए मुश्किल साबित हुआ। मंगलवार को मैदान पर उतरते ही वे बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए और सोशल मीडिया पर एक बार फिर आलोचनाओं के घेरे में आ गए।
मंगलवार को बीबीएल में पर्थ स्कॉचर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच मुकाबला खेला गया। पर्थ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 147 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी की टीम को पहली ही गेंद पर बाबर आजम मिले, लेकिन दूसरी ही गेंद पर उनका खेल खत्म हो गया। कोनोली की गेंद पर क्रीज से बाहर निकले बाबर को जोश इंग्लिस ने स्टंपिंग कर चलता किया। इस तरह बाबर आजम दो गेंद खेलकर डक पर आउट हो गए।
It’s a duck for Babar Azam 😳 HUGE call from the third umpire. #BBL15 pic.twitter.com/mvSDF5ITGJ — KFC Big Bash League (@BBL) January 20, 2026
यदि बात करें मुकाबले की तो बिग बैश लीग 2025-26 के क्वालीफायर मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स ने शानदार जीत दर्ज करते हुए सिडनी सिक्सर्स को 48 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। यह मुकाबला मंगलवार को ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया। जिसमें पर्थ स्कॉर्चर्स ने बाजी मार ली। सिडनी सिक्सर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पर्थ स्कॉर्चर्स ने 9 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। पारी की शुरुआत करने आए फिन एलेन ने 30 गेंद पर सर्वाधिक 49 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के लगाए।
इसके अलावा, कप्तान एश्टन टर्नर ने 21 गेंद पर 29 और झे रिचर्डसन ने 18 गेंद पर 20 रन की पारी खेली। मिशेल मार्श इस मैच में नहीं चले। वे 7 गेंद पर 5 रन बनाकर आउट हो गए। सिडनी सिक्सर्स की तरफ से मिचेल स्टार्क, बेन ड्वारशुईस और जैक एडवॉर्ड्स ने 2-2 विकेट लिए। जोएल डेविस और बेंजामिन मानेंटी ने 1-1 विकेट लिए।
148 रन का लक्ष्य सिडनी सिक्सर्स के लिए मुश्किल नहीं लग रहा था। माना जा रहा था कि टीम आसानी से इस लक्ष्य को पाकर फाइनल में जगह बना लेगी, लेकिन पर्थ स्कॉर्चर्स के गेंदबाजों के सामने सिडनी सिक्सर्स पूरी तरह से बिखर गई। सिडनी सिक्सर्स 15 ओवर में मात्र 99 रन पर सिमट गई और 48 रन से मैच हार गई।
स्टीव स्मिथ ने 24 गेंदों पर सबसे ज्यादा 37 रन की पारी खेली। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज पर्थ के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका। बाबर आजम फिर फ्लॉप रहे और 2 गेंदों पर बिना खाता खोले आउट हो गए। 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। पर्थ स्कॉर्चर्स की तरफ से महली बियर्डमैन सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 3 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए। कूपर कोनोली और डेविड पायने को 2-2 विकेट मिले। झे रिचर्डसन और आरोन हार्डी को 1-1 विकेट मिले। फिन एलेन को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
ये भी पढ़ें: T20 World Cup को लेकर बांग्लादेश अपने फैसले पर कायम, भारत में खेलने के लिए ICC भी नहीं बना सकता है दबाव
पर्थ स्कॉर्चर्स 25 जनवरी को होने वाले फाइनल के लिए अपनी जगह पक्की कर चुकी है। सिडनी सिक्सर्स को फाइनल में जाने के लिए एक और मौका मिलेगा। उसे चैलेंजर में नॉकआउट में जीत हासिल करने वाली टीम को हराना होगा।