आयुष म्हात्रे और सूर्यकुमार यादव (फोटो-सोशल मीडिया)
Ayush Mhatre Second Consecutive Ton in SMAT: भारत के अंडर-19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लगातार दूसरा शतक जड़ दिया है। म्हात्रे ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ 59 गेंदों में नाबाद 104 रनों की पारी खेलकर मुंबई को 9 विकेटों से जीत दिला दी है। आंध्र प्रदेश से पहले आयुष म्हात्रे ने विदर्भ के खिलाफ शतक लगाया था और उस शतक के साथ वो तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले भारतीय क्रिकेट में सबसे युवा खिलाड़ी बन गए थे।
ग्रुप ए मैच में मुंबई को आंध्र प्रदेश को 9 विकेटों से हराया। 160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम के लिए म्हात्रे ने 59 गेंदों में 9 छक्के और 5 चौके के साथ नाबाद 104 रन बनाए। वह भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ 9.4 ओवर में 105 रनों की साझेदारी करके मुकाबले को जीत लिया। सूर्या ने इस मैच में नाबाद 31 रन बनाए। आंध्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए, जिसमें रिकी भुई के 48 रन शामिल थे। मुंबई ने यह लक्ष्य 15.2 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया।
केरल के कप्तान संजू सैमसन ने शानदार वापसी करते हुए छत्तीसगढ़ के खिलाफ 15 गेंदों पर 43 रन की आक्रामक पारी खेली, जिससे केरल को 121 रन के लक्ष्य को महज 10.4 ओवर में हासिल करने में मदद मिली। सैमसन ने अपनी पारी में 5 छक्के लगाए, जिससे केरल ने आसान जीत दर्ज की। सैमसन ने शीर्ष क्रम पर वापसी की और तेज गेंदबाज रवि किरण और कलाई के स्पिनर अजय मंडल पर लगातार छक्के लगाए। इसके बाद केरल ने बिना किसी कठिनाई के लक्ष्य हासिल कर लिया।
यह भी पढ़ें: गगनचुंबी सिक्स और चौकों की बारिश! ईशान किशन के बल्ले से निकला विस्फोटक शतक, मैदान पर मचाई तबाही
छत्तीसगढ़ की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में केवल 120 रन ही बना सकी। केएम आसिफ ने 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जिसमें शशांक सिंह को खाता खोले बिना चलता करना भी शामिल था। छत्तीसगढ़ की ओर से संजीत देसाई (23 गेंदों में 35 रन) ही कुछ खास कर पाए, लेकिन टीम की पारी लय हासिल करने में नाकाम रही।
रियान पराग एक बार फिर से संघर्ष करते हुए नजर आए, जब उन्होंने असम के लिए 19 गेंदों में केवल 14 रन बनाए। असम ने 7 विकेट पर 132 रन बनाए, जिसके बाद रेलवे ने 3 विकेट से यह मैच जीत लिया। साहिल जैन ने 29 गेंदों में 38 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिससे असम का स्कोर 130 रन के पार पहुंच सका। लक्ष्य का पीछा करते हुए रेलवे ने शुरुआत में 7 विकेट पर 115 रन बना लिए थे। लेकिन कर्ण शर्मा (16 गेंद में 24 रन) ने दबाव में धैर्य का परिचय दिया और आखिरी 13 गेंदों में 18 रन की जरूरत पूरी की। कर्ण ने एक छक्का लगाकर दो गेंद शेष रहते रेलवे को जीत दिलाई।