ऑस्ट्रेलिया की टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
New Zealand vs Australia, 3rd T20I: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज को अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज को 2-0 से जीत लिया। जबकि एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द रहा।
तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज डेवन कॉनवे बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। उसके बाद टिम रॉबिंसन भी 13 रन बनाकर आउट हो गए। 4 रन बनाकर मार्क चैपमैन भी चलते बने। पावरप्ले के दौरान ही न्यूजीलैंड ने तीन विकेट गंवा दिए।
वहीं इस दौरान सलामी बल्लेबाज टिम साइफर्ट एक छोर संभाले रहे और रन बनाते रहे। डेरिल मिचेल भी 9 रन बनाकर आउट हो गए। 99 के स्कोर पर 48 रन बनाकर टिम साइफर्ट पवेलियन लौट गए। उसके बाद माइकल ब्रेसवेल और जिमी नीशम ने मिलकर पारी को संभाला। हालांकि, 25 के निजी स्कोर पर नीशम आउट हो गए। उसके बाद 26 रन बनाकर ब्रेसवेल भी चलते बने। न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए शॉन ऐबट ने 3, जेवियर बार्टलेट ने 2, जोश हेजलवुड ने 2 विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें: मिचेल मार्श ने रचा इतिहास, T20I में ऑस्ट्रेलिया के लिए ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। ट्रेविस हेड 8 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, टीम के कप्तान मिचेल मार्श एक छोर पर डटे रहे और रन बनाते रहे। मैथ्यू शॉर्ट भी 7 रन बनाकर आउट हो गए। टिम डेविड 3 रन बनाकर चलते बने। एलेक्स केरी भी एक रन बनाकर आउट हो गए।
इसी बीच मिचेल मार्श ने अपना अर्धशतक पूरा किया और अपने टीम को जीत दिलाने के लिए आगे बढ़ते रहे। स्टोइनिस भी 2 रन बनाकर आउट हो गए। मिचेल ओवेन का साथ मिला। ओवेन भी 14 रन बनाकर चलते बने। उसके बाद जेवियर बार्टलेट 1 रन बनाकर आउट हो गए। अंत में मिचेल मार्श को शॉन ऐबट का साथ मिला।
इस दौरान मिचेल मार्श ने अपना शतक पूरा किया। मार्श ने नाबाद 103 रनों की पारी खेली और मुकाबले को जीत लिया। 52 गेंदों में मार्श ने 8 चौके और 7 छक्के लगाए। वहीं ऐबट ने नाबाद 13 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए जिमी नीशम ने 4, जेकब डफी ने 2 विकेट चटकाए।