स्टीव स्मिथ (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को क्लीन स्वीप कर दिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2011 के बाद श्रीलंका में टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रही है। इस सीरीज के दौरान स्टीव स्मिथ 200वां टेस्ट कैच लेने में सफल रहे। वहीं अब उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 36 शतक हो गए हैं।
श्रीलंका ने पहली पारी में 257 रन बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 414 रन बनाए। पहली पारी के लिहाज ने ऑस्ट्रेलिया ने 157 रनों की बढ़त हासिल की। वहीं दूसरी पारी में श्रीलंका ने 231 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट खोकर 75 रन बनाकर मुकाबले को आसानी से जीत लिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज को 2-0 से भी जीत लिया।
टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 257 रन बनाए। जिसमें कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 85 रन बनाए। वो एक छोर पर नाबाद रहे। वहीं मेंडिस के अलावा दिनेश चंडीमल ने 74, दिमुथ करुणारत्ने ने 36, रमेश मेंडिस ने 28 और पथुम निसांका ने 11 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने 3, मैथ्यू कुहनेमन ने 3, नेथन लायन ने 3 विकेट चटकाए।
वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 414 रन बनाए। जिसमें एलेक्स कैरी ने सबसे ज्यादा 156 रनों की पारी खेली। उसके अलावा स्टीव स्मिथ ने 131 रन बनाए। यह स्टीव स्मिथ का टेस्ट में 36वां शतक था। उसके अलावा ट्रेविस हेड ने 21, उस्मान ख्वाजा ने 36 और ब्यू वेबस्टर ने 31 रन बनाए। पहली पारी के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया ने 157 रनों की बढ़त बनाई। श्रीलंका के लिए प्रभात जयसूर्या ने 5, निशान पीरिस ने 3, रमेश मेंडिस ने 2 विकेट चटकाए।
दूसरी पारी में श्रीलंका की टीम 231 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के मामूली बढ़त लेने में ही कामयाब हो सकी। दूसरी पारी में श्रीलंका के लिए एंजलो मैथ्यूज ने 76, कुसल मेंडिस ने 50, दिमुथ करुणारत्ने ने 14, दिनेश चंडीमल ने 12, कामिंडु मेंडिस ने 14, धनंजय डीसिल्वा ने 23 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू कुहनेमन ने 4, नेथन लायन ने 4 और ब्यू वेबस्टर ने 2 विकेट चटाकए।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
75 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने केवल 1 विकेट गंवाकर मुकाबले को जीत लिया। उस्मान ख्वाजा ने 27, ट्रेविस हेड ने 20 और मार्नस लाबुशेन ने 26 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया। श्रीलंका के लिए एकमात्र विकेट प्रभात जयसूर्या को मिला।