Australia vs South Africa: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 17 रनों से हराकर मुकाबले को जीत लिया। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया की दक्षिण अफ्रीका पर लगातार छठी जीत है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने टी20आई में लगातार 9वीं जीत दर्ज की है।
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टिम डेविड 2, जोश इंग्लिस बिना खाता खोले ही आउट हो गए। उसके बाद मिचेल मार्श भी 13 रन बनाकर आउट हो गए। 30 के स्कोर पर तीसरा विकेट गिरा। उसके बाद कैमरून ग्रीन और टिम डेविड के बीच एक साझेदारी हुई। 70 के स्कोर पर ग्रीन 35 रन बनाकर आउट हुए।
वहीं एक छोर पर टिम डेविड डटे रहे और स्कोर बोर्ड को चलाते रहे। वहीं मिचेल ओवन 2, ग्लेन मैक्सवेल ने 1 रन बनाकर आउट हो गए। 6 विकेट 75 के स्कोर पर गिरा। उसके बाद टिम डेविड को बेन ड्वारश्विस का साथ मिला। दोनों के बीच 7वें विकेट के लिए लगभग 60 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान टिम डेविड ने अपना अर्धशतक पूरा किया। टिम डेविड 52 गेंदों का सामना करते हुए 8 छक्के और 4 चौके की मदद से 83 रन बनाए। उनके इस पारी के सहारे ही ऑस्ट्रेलिया की टीम 178 रनों पर पहुंच सकी। वहीं साउथ अफ्रीका के लिए क्वेना मफाका ने 4, लुंगी एनगिडी ने 1, कगिसो रबाडा ने 2, जॉर्ज लिंडे ने 1 और सेनुरन मुथुसामी ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम की शुरुआत भी अच्छी नही रही। एडेन मार्करम 12 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद लुआन डे प्रेटोरियस 14 रन बनाकर चलते बने। डेवाल्ड ब्रेविस 2 रन बनाकर आउट हो गए. 48 के स्कोर पर तीसरा विकेट गिरा। उसके बाद चौथे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी हुई। इसी बीच रायन रिकलटन ने अपना अर्धशतक पूरा किया। 120 के स्कोर पर 37 रन बनाकर ट्रिस्टन स्टब्स आउट हुए।
यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के क्वेना मफाका ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले सबसे कम उम्र के तेज गेंदबाज बने
उसके बाद कोई बल्लेबाज रिकलटन का साथ नहीं दे पाया। जॉर्ज लिंडे बिना रन बनाए वापस लौट गए। उसके बाद कॉर्बिन बॉश 2, सेनरन मुथुसामी 0, कगिसो रबाडा 10 और क्वेना मफाका 3 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन रायन रिकलटन ने बनाए। उन्होंने 7 चौके और 1 छक्के के साथ 71 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 9 विकेट के नुकसान पर 161 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने 3, ग्लेन मैक्सवेल ने 1, बेन ड्वारश्विस ने 3, एडम जम्पा ने 2 विकेट चटकाए।