
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान (फोटो- सोशल मीडिया)
PAK vs AUS 1st T20I: वर्ल्ड क्रिकेट में इस वक्त पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और वहां के खिलाड़ियों को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। अलग-अलग लीग और आयोजनों में पाकिस्तान से जुड़े नामों को लेकर जिस तरह की घटनाएं सामने आई हैं, उसने क्रिकेट जगत में उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया है। हाल ही में बिग बैश लीग के दौरान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को लेकर भी चर्चा हुई थी, जहां उनके प्रदर्शन और भूमिका को लेकर आलोचना देखने को मिली। वहीं बांग्लादेश प्रीमियर लीग में एंकर के तौर पर पहुंचे पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा को भी असहज हालात का सामना करना पड़ा था।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पाकिस्तान की धरती पर टी20 सीरीज खेलने पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बिना मैदान पर उतरे ही सुर्खियां बटोर ली हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अपने फैसलों से ऐसा संकेत दे दिया है, जिसे पाकिस्तान क्रिकेट के लिए अपमानजनक माना जा रहा है। घरेलू दर्शकों के सामने सीरीज से पहले ही पड़ोसी मुल्क को असहज स्थिति में डाल दिया गया है।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि टीम ने अपने नियमित कप्तान मिचेल मार्श को पहले ही मैच में आराम देने का फैसला किया है। उनकी जगह कप्तानी की जिम्मेदारी ट्रेविस हेड को सौंपी गई है। आमतौर पर मजबूत विपक्ष के खिलाफ कप्तान को आराम देना बेहद कम देखने को मिलता है, ऐसे में यह फैसला कई सवाल खड़े करता है।
ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ कप्तान ही नहीं बदला, बल्कि प्लेइंग इलेवन में तीन ऐसे खिलाड़ियों को भी शामिल किया है, जो टी20 इंटरनेशनल में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। इसका मतलब साफ है कि कंगारू टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ लगभग अपनी बी टीम उतारने का फैसला किया है। यह कदम पाकिस्तान की घरेलू सीरीज के महत्व पर भी सवाल खड़े करता है और मेजबान टीम के लिए यह स्थिति शर्मनाक मानी जा रही है।
पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की ओर से माहिल बियर्डमैन, जैक एडवर्ड्स और मैथ्यू रेनशॉ टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करते नजर आएंगे। ट्रेविस हेड टीम की अगुवाई करेंगे और युवा खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का बड़ा मौका होगा। टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले यह सीरीज दोनों टीमों के लिए तैयारियों को परखने का जरिया मानी जा रही है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली क्रिकेट हुआ शर्मसार, 2 खिलाड़ियों पर नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप, DDCA की तरफ से आया बयान
हालांकि एक बड़ा सवाल अब भी बना हुआ है कि पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2026 में हिस्सा लेगा या नहीं। इस पर अंतिम फैसला पाकिस्तान सरकार की ओर से किया जाना है। उम्मीद जताई जा रही है कि 30 जनवरी से 2 फरवरी के बीच इस पर स्थिति साफ हो सकती है। ऐसे में मैदान के बाहर चल रही यह उठापटक पाकिस्तान क्रिकेट के लिए आने वाले समय को और भी चुनौतीपूर्ण बना रही है।






