" /> " /> " />
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टी20I (फोटो- सोशल मीडिया)
India vs Australia 4th T20I Match: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 48 रनों से जीत हासिल की और सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल की। गोल्ड कोस्ट में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 18.2 ओवर में महज 119 रन बनाकर ढेर हो गई। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने न सिर्फ सीरीज अपने नाम की बल्कि ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना डाला।
168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन जल्द ही भारतीय गेंदबाजों ने कंगारू बल्लेबाजों पर दबाव बना दिया। मैथ्यू शॉट (25) और जोश इंग्लिश (12) के आउट होने के बाद टीम की पारी लड़खड़ा गई। कप्तान मिचेल मार्श भी 30 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। टीम के पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके और पूरी टीम 18.2 ओवर में 119 रनों पर सिमट गई।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ। यह उसके घर में टी20 इंटरनेशनल का दूसरा सबसे कम स्कोर है। वहीं, भारत ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर दूसरा सबसे छोटा लक्ष्य सफलतापूर्वक डिफेंड करने का कारनामा किया। इससे पहले भारत ने 2020 में कैनबरा में 162 रनों का लक्ष्य बचाकर जीत दर्ज की थी।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत ठोस रही। शुभमन गिल ने शानदार फॉर्म में खेलते हुए 46 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया। अभिषेक शर्मा ने 28, शिवम दुबे ने 22 और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 20 रन का योगदान दिया। वहीं, अंत में अक्षर पटेल ने तेजी से 21 रन जोड़कर टीम को 167 के प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया।
ये भी पढ़ें: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से चटाई धूल, वॉशिगंटन सुंदर ने झटके 3 विकेट
भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया। वॉशिंगटन सुंदर ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। अक्षर पटेल और शिवम दुबे ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को 1-1 सफलता मिली। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली और ऑस्ट्रेलिया में अपना दबदबा एक बार फिर साबित कर दिया।