स्टुअर्ट लॉ (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 जीतकर हर तरफ से वाहवाङी लूटी है। ऑस्ट्रेलिया टीम के शानदार खेल की हर कोई तारीफ कर रहे है। लेकिन अब टीम को आलोचना का भी शिकार होना पड़ रहा है। इसकी वजह टीम का पूर्व खिलाड़ी का नौकरी के लिए दर-दर की ठोकर खाना है।
यहां हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टॉप ऑर्डर बल्लेबाज स्टुअर्ट लॉ की, जिन्होंने भेदभाव के आरोप में अपनी पिछली नौकरी खो दी थी। स्टुअर्ट लॉ यूएसए क्रिकेट टीम के हेड कोच थे। लेकिन, फिलहाल वह लिंक्डइन पर कोच की नौकरी तलाश रहे हैं। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को यूएसए से पहले श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की पुरुष क्रिकेट टीमों को कोचिंग देने का भी अनुभव है।
यूएसए वेस्टइंडीज के साथ 2024 टी20 विश्व कप का मेजबान था। इस विश्व कप के दौरान स्टुअर्ट लॉ यूएसए टीम के हेड कोच थे। उनकी कोचिंग में टीम ने अच्छा प्रदर्शन भी किया था। हालांकि, ऐसी खबरें हैं कि उस समय से उनके और खिलाड़ियों के बीच रिश्तों में कड़वाहट भी देखी गई, जो नीदरलैंड दौरे पर और बढ़ती नजर आई।
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूएसए टीम के कई खिलाड़ियों ने स्टुअर्ट लॉ के खिलाफ एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि खिलाड़ियों को लेकर उनके विचार एक जैसे नहीं हैं, जिससे टीम का माहौल प्रभावित हो रहा है। पत्र में लिखा गया था कि स्टुअर्ट लॉ खिलाड़ियों के बीच दरार पैदा करने का काम कर रहे हैं। रिपोर्ट की मानें तो स्टुअर्ट लॉ का यूएसए टीम में भारतीय खिलाड़ियों के प्रति रवैया ठीक नहीं था।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में स्टुअर्ट लॉ की कोचिंग में यूएसए टीम के प्रदर्शन की बात करें तो वह सुपर-8 तक पहुंची थी। ग्रुप स्टेज में उसने अपने 4 में से 2 मैच जीते थे, जिसमें पाकिस्तान पर जीत भी शामिल थी। वहीं सुपर-8 में उसने अपने तीनों मैच गंवा दिए थे। स्टुअर्ट लॉ ने 1994 से 1999 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेला। इस दौरान उन्होंने 1 टेस्ट और 54 वनडे मैच खेले, जिसमें 1300 से ज्यादा रन बनाने के अलावा उन्होंने 12 विकेट भी लिए। स्टुअर्ट लॉ का वनडे डेब्यू जिम्बाब्वे के खिलाफ जबकि टेस्ट डेब्यू श्रीलंका के खिलाफ हुआ था।
खेल से जुड़ी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
जानकारी के लिए बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हारने की वजह से ही भारत की हालत इतनी खराब है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया ने बेहद खराब प्रदर्शन किया था। जिसके चलते अब टीम को ये खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में भारत ने सिर्फ एक मैच जीता था। 3-1 से ये सीरीज हारकर टीम इंडिया ने काफी कुछ खो दिया है। हालांकि भारतीय टीम अपनी शानदार वापसी के लिए मशहूर है। टीम जल्द ही वापसी करेगी।