भारतीय फैंस (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछले साल नवंबर 2024 से लेकर जनवरी 2025 तक पांच मैचों की टेस्ट सीरजी खेली गई थी। यह टेस्ट सीरीज काफी रोमांचक रही। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से सीरीज को एक दशक के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अपने नाम किया था। इस सीरीज में भारत से भारी संख्या में दर्शक ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे और वहां मैच का मजा लिया था।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को कहा कि पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान 6000 से अधिक भारतीय फैंस आस्ट्रेलिया पहुंचे थे। सीए ने एक बयान में कहा कि छह हजार से अधिक टिकट भारत से खरीदे गए । इसके अलावा कइयों ने अपने दोस्तों या परिवार के मार्फत टिकट खरीदे। विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता में से एक इस श्रृंखला के लिये भारत में रहने वाले लोगों में टिकटों की बिक्री में 2018-19 की तुलना में छह गुना इजाफा हुआ है ।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 8,37,879 लोगों ने सीरीज देखी और इसके पांच प्रतिशत से अधिक टिकट विदेश में बिके हैं। विदेशियों में भारतीय प्रशंसकों ने सर्वाधिक टिकट खरीदे। इस सीरीज के दौरान कई रिकॉर्ड भी टूट गए। कई स्टेडियम में सबसे ज्यादा दर्शकों की संख्या दर्ज की गई।
भारतीय फैंस ने इंटरनेशनल टिकट बिक्री चार्ट में पहला स्थान पर प्राप्त किया। भारतीय दर्शकों ने यू.के. और यू.एस.ए. को पीछे छोड़ दिया। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग डे टेस्ट सबसे लोकप्रिय रहा। जिसमें अकेले उस मैच के लिए बेचे गए टिकटों में से दो-तिहाई से अधिक टिकट भारतीय दर्शकों के थे।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के जेनरल मैनेजर जोएल मॉरिसन ने कहा कि हमें खुशी है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारी रुचि से ऑस्ट्रेलिया भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक प्रमुख स्थान बन गया है। भारतीय समर्थकों के जुनून ने गर्मियों में हर मैदान पर ऊर्जा बढ़ाने में मदद की। हम दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों के साथ अपने संबंधों को गहरा करने और स्थानीय और यात्रा करने वाले प्रशंसकों दोनों के लिए प्रशंसक अनुभव को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
भारतीय टीमें अगली गर्मियों में ऑस्ट्रेलिया का दौरा फिर से करेगी। जिसमें पुरुष टीम अक्टूबर-नवंबर 2025 में तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगी। वहीं महिला टीम फरवरी और मार्च 2026 में सात मैचों की मल्टी फॉर्मेट सीरीज खेलेगी।