रोहित शर्मा (सोर्स- एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेली गई भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। इस सीरीज का पांचवां मुकाबला, जो सिडनी में खेला गया था, उसे शायद ही कोई भूल पाएगा, जहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने खुद को प्लेइंग-11 से बाहर कर दिया था, क्योंकि वह खराब फॉर्म में चल रहे थे। उनके इस कदम की बहुत से लोगों ने तारीफ करी, लेकिन कुछ लोगों ने इसे पीआर स्टंट तक बता दिया। जिस पर अब भारत के पूर्व खिलाड़ी अमित मिश्रा ने खुलकर बात की है।
दरअसल, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पिछले कई समय से रेड बॉल क्रिकेट में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। जिसकी वजह से ये माना जाने लगा है कि उनका टेस्ट करियर लगभग खत्म हो गया है। इस पर अमित मिश्रा का मानना है कि चयनकर्ताओं के पास उन्हें नहीं चुनने का विकल्प है, लेकिन यह रोहित शर्मा पर भी निर्भर करता है कि वह खेलना जारी रखना चाहते हैं या नहीं।
मीडिया से बात करते हुए अमित मिश्रा ने कहा कि “मैं इस पर बहुत स्पष्ट बात करने वाला है। मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि कोई भी क्रिकेटर हमसे पूछकर क्रिकेट खेलना शुरू नहीं करता है। इसलिए, जिस तरह के दबाव से वह गुजरा है, हम उस दौर में उसके साथ नहीं थे, इसलिए हमें नहीं पता कि उसे कितना दबाव सहना पड़ा। इसलिए, मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि यह उसका निर्णय होना चाहिए। जिस दिन उसे लगेगा कि वह अब और नहीं खेल सकता, वह खुद ही संन्यास ले लेगा। रोहित की इच्छा का चयनकर्ताओं से कोई लेना-देना नहीं है। उसे न चुनें, यह चयनकर्ताओं की पसंद है। लेकिन संन्यास रोहित का फैसला है।”
मिश्रा कप्तान रोहित की तारीफ करते हुए कहते हैं, “आप ही बताइए, इस समय उनसे बेहतर कौन है? क्या कोई टेस्ट क्रिकेट में उनके जैसा दबाव झेल सकता है? हालांकि वह संघर्ष कर रहे हैं, एक ऐसे खिलाड़ी का नाम बताएं जो उस दबाव को झेल सकता हो। बेशक, आप युवा खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं और उन्होंने वही किया है। एक ऐसे कप्तान का नाम बताएं जिसने ऑस्ट्रेलिया में खुद को बाहर रखने का फैसला किया।”
वहीं खुद को टीम से बाहर रखने के रोहित के फैसले को पीआर स्टंट बताया गया था, जिस पर अमित मिश्रा ने कहा, “यह कोई पीआर गतिविधि नहीं थी, मुझे व्यक्तिगत रूप से ऐसा लगता है। उनका स्वभाव ऐसा नहीं है। मैं उन्हें व्यक्तिगत रूप से जानता हूं। वह ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जो अपने पीआर के लिए ऐसा कुछ करेंगे।”
खेल की अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी के लिए आपको बता दें कि दिग्गज क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने हाल ही में एक्स पर पोस्ट कर लिखा था कि उन्हें इस बात की परवाह नहीं है कि बीसीसीआई द्वारा हाल ही में बनाए गए दिशा-निर्देशों का टीम पर क्या असर होगा। एक नियम वह चाहते हैं कि यह होना चाहिए कि कोई भी खिलाड़ी पीआर एजेंसी को हायर न करे।