टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास (फोटो- सोशल मीडिया)
Ashes Test Series: ऑस्ट्रेलिया ने एशेज 2025-26 के पहले टेस्ट में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर जोरदार शुरुआत की। मुकाबला दो दिनों में ही खत्म हो गया, क्योंकि पिच पर बल्लेबाजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पहले ही दिन 19 विकेट गिरे और दूसरे दिन भी शुरुआत में गेंदबाज हावी रहे। लेकिन इसके बाद ट्रेविस हेड ने ऐसी पारी खेली, जिसने पूरे मैच का रुख पलट दिया।
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेक वेदराल्ड और ट्रेविस हेड ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने मिलकर 75 रन जोड़े और टीम की नींव मजबूत की। इसके बाद हेड ने अपने आक्रामक अंदाज में मैदान के चारों तरफ शॉट लगाए। उन्होंने सिर्फ 83 गेंदों में 123 रन जड़ दिए, जिसमें 16 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट एकदिवसीय मैचों की याद दिला रहा था। तीसरे नंबर पर आए मार्नस लाबुशेन ने भी शानदार 51 रन बनाए। इन पारियों की बदौलत टीम ने 205 रन का लक्ष्य केवल 28.2 ओवर में हासिल कर लिया।
ट्रेविस हेड की पारी ने ऑस्ट्रेलिया को न सिर्फ मैच जिताया, बल्कि टेस्ट इतिहास में नया रिकॉर्ड भी बना दिया। ऑस्ट्रेलिया अब टेस्ट क्रिकेट में 200 से ज्यादा का लक्ष्य सबसे कम गेंदों में चेज करने वाली टीम बन गई है। टीम ने 28.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर यह उपलब्धि अपने नाम की। इससे पहले इंग्लैंड ने 1994 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 204 रन का लक्ष्य 35.3 ओवर में चेज किया था। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने हाईएस्ट रन रेट (7.23) से 200+ रन चेज करने का रिकॉर्ड भी बना लिया।
ये भी पढ़ें: विस्फोटक शतक लगाने के बावजूद ट्रेविस हेड को नहीं मिला ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब?
इस मैच में जितनी चर्चा हेड की पारी की रही, उतनी ही तारीफ मिचेल स्टार्क की गेंदबाजी की भी हुई। स्टार्क ने इंग्लैंड की पहली पारी में 7 विकेट झटके और दूसरी पारी में 3 विकेट हासिल किए। उनकी स्विंग और पेस के सामने इंग्लिश बल्लेबाज टिक ही नहीं पाए। इसी दमदार प्रदर्शन के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।