ऑस्ट्रेलिया (फोटो-सोशल मीडिया)
Australia Announce Playing-11 vs England: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है। एशेज सीरीज में अब तक ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन किया है। शुरुआती दो मुकाबले जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम इस सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। तीसरा टेस्ट जीतते ही ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज को अपने नाम कर लेगी।
एशेज सीरीज की तीसरा मुकाबला एडिलेड ओवल में 17 दिसंबर से खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में दो बदलाव किए गए हैं। कप्तान पैट कमिंस की वापसी हुई है। इस सीरीज में कमिंस पहली बार खेलते दिखेंगे। चोट के कारण कमिंस इस सीरीज का शुरुआती मुकाबला में हिस्सा नहीं ले सके थे। वहीं इस मुकाबले के लिए नाथन लियोन को भी प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है। पिछले मुकाबले में नाथन लियोन को प्लेइंग-11 से बाहर रखा गया है। अब उनकी भी वापसी हो गई है।
वहीं ब्रेंडन डॉगेट और माइकल नेसर को प्लेइंग से बाहर कर दिया गया है। पिछले मुकाबले में दोनों खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके अलावा उस्मान ख्वाजा को भी नजरअंदाज कर दिया गया है। अब ऑस्ट्रेलिया की टीम ट्रेविस हेड के साथ पारी की आगाज करने का मन बना चुकी है। ऐसे अब ख्वाजा के भविष्य पर बड़ा सवाल उठने लगा है। अब देखना होगा कि क्या ख्वाजा इस सीरीज के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।
यह भी पढ़ें: Ashes: एडिलेड टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11 घोषित, गस एटकिंसन की जगह जोश टंग को मिला मौका
जेक वेदराल्ड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।
ऑस्ट्रेलिया से पहले इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपने प्लेइंग इलेवन की ऐलान कर दी थी। इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड की टीम ने एक बदलाव किया है। गस एटकिंसन की जगह जोश टंग को प्लेइंग-11 में शामिल किया है।
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, जोश टंग।