कैमरून ग्रीन (सौजन्य-एक्स)
मेलबर्न: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटका लग गया है, क्योंकि अब ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया टीम का साथ नहीं दे पाएंगे। कैमरून ग्रीन को लंबे समय से चल रही कमर की परेशानी एक बार फिर बढ़ गई है, जिसका अब एकमात्र इलाज सर्जरी बताया जा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन कमर की हड्डी की सर्जरी से काफी समय तक बाहर रहेंगे। उन्हें कमर के निचले हिस्से में पांचवां स्ट्रेस फ्रैक्चर है। इस सर्जरी के कारण ग्रीन 22 नवंबर से भारत के खिलाफ शुरू होने वाली बहुप्रतीक्षित बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं।
ग्रीन के ठीक होने में करीब छह महीने का समय लग सकता है, जिसके कारण वह फरवरी में श्रीलंका के ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट दौरे और पाकिस्तान में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो जाएंगे। उनके ठीक होने में लगने वाले समय को देखते हुए, वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 से भी बाहर हो सकते हैं।
Huge Setback For Australia As Star All-Rounder Cameron Green Gets Ruled Out Of Border-Gavaskar Trophy#BGT #INDvsAUS #CameronGreen pic.twitter.com/Wnsr55iJar
— Koushik Roy (@iamroykoushik) October 14, 2024
25 वर्षीय ग्रीन ने सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के यूके दौरे के दौरान कमर के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत की थी। इसके बाद उन्होंने स्कैन कराया और रिपोर्ट में स्ट्रेस फ्रैक्चर का पता चला। देखा जाए तो तेज गेंदबाजों में स्ट्रेस फ्रैक्चर काफी आम बात है, जिसमें तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, बेन ड्वार्शिस और भारत के जसप्रीत बुमराह अपने करियर के दौरान इससे पीड़ित रहे हैं।
लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि “ग्रीन को फ्रैक्चर के बगल के क्षेत्र में एक और परेशानी नज़र आयी है, जिसकी वजग से उन्हें बार-बार इस चोट का सामना करना पड़ रहा है।”
सीए ने बयान में कहा, “पूरी तरह से परामर्श के बाद, यह निर्धारित किया गया कि कैमरून को इस परेशानी को स्थिर करने और भविष्य में इस चोट के वापस आने के जोखिम को कम करने के लिए सर्जरी से कराना होगा।”
इससे पहले, ग्रीन को अपनी पीठ के निचले हिस्से में चार बार स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ था। यह चोट उनके जूनियर दिनों से लेकर 2019 तक, उनके टेस्ट डेब्यू से एक साल पहले तक लगातार बार-बार आती रही।
यह भी पढ़ें- हॉकी इंडिया लीग के पहले ही दिन सबसे महंगे बिके “सरपंच साहब”, जानें किस पर लगी बड़ी बोली
ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार, जिस सर्जरी की बात चल रही है वह लगभग दो दशकों के दौरान 26 रोगियों पर इस प्रकार की सर्जरी की गई है। यह सर्जरी न्यूजीलैंड के सर्जन ग्राहम इंगलिस और रोवन स्काउटन द्वारा की गई थी, और उनमें से 24 सफलतापूर्वक फिट हो गए।
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ की अक्टूबर 2010 में सर्जरी हुई थी और वह दिसंबर 2020 तक खेल से बाहर रहे। उसके बाद से उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया है, लेकिन उनकी पीठ की परेशानी ठीक जरुर हुई।
यह भी पढ़ें- ENG vs PAK: दूसरे टेस्ट में वापसी करेंगे बेन स्टोक्स! कोच जेम्स एंडरसन ने फिटनेस पर दिया बड़ा अपडेट
इनके अलावा बेन ड्वारशुइस की 2019 में सर्जरी हुई और दस महीने बाद वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लौटे। सर्जरी के 12 महीने बाद जेम्स पैटिंसन प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लौटे। ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने में उन्हें 22 महीने लग गए।
(एजेंसी इनपुट के साथ)