कैमरून ग्रीन (सौजन्य-पिनटरेस्ट)
नई दिल्ली: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे वनडे मुकाबले में अब ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल रहे वनडे मैच की सीरीज के बाद अब खबर आ रही है, कि ऑस्ट्रेलिया के ये ऑलराउंडर अब आगामी मुकाबलों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
आईसीसी के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन शुक्रवार को पीठ की चोट के कारण इंग्लैंड के मौजूदा दौरे से बाहर हो गए हैं और इस साल के अंत में भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में उनका खेलना अब मुश्किल है।
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे के बाद पीठ दर्द की शिकायत करने वाले ग्रीन चौथे वनडे के लिए टीम में शामिल नहीं हैं, क्योंकि स्कैन में चोट का पता चला है। ऑस्ट्रेलिया को इस यूके दौरे के दौरान कई चोटों का सामना करना पड़ा है, जिसमें नाथन एलिस, जेवियर बार्टलेट, रिले मेरेडिथ और बेन ड्वार्शिस के बाद ग्रीन पांचवें खिलाड़ी हैं, जो बाहर हो गए हैं।
Cameron Green is ruled out of the ODI series against England.
Back Injury.
Concerns over his participation in BGT.It will hamper – #IPLRetention & #IPL2025 auction scenarios.#ENGvsAUS pic.twitter.com/osUNBm3V1W
— alekhaNikun (@nikun28) September 28, 2024
यह भी पढ़ें- SL vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ अब श्रीलंका करेगा द्विपक्षीय मैचों की मेजबानी, जानें पूरा शेड्यूल
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने बताया कि ग्रीन की चोट की गंभीरता का पता तभी चलेगा, जब ऑलराउंडर आगे के जांच के लिए घर पहुंचेंगे। कैमरून ग्रीन ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का भी अहम हिस्सा हैं और इस साल के अंत में भारत के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की बड़ी सीरीज होने वाली है, ऐसे में उनके ठीक होने की समयसीमा को लेकर चिंता बनी रहेगी।
इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत से भिड़ेगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सबसे बहुप्रतीष्ठित बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 22 नवंबर को पर्थ में पहले टेस्ट के साथ शुरू होगी।
एडिलेड ओवल में 6 से 10 दिसंबर तक होने वाला दूसरा टेस्ट, स्टेडियम की रोशनी में रोमांचक डे-नाइट प्रारूप में खेला जाएगा। इसके बाद, प्रशंसकों का ध्यान तीसरे टेस्ट के लिए ब्रिस्बेन के गाबा पर होगा, जो 14 से 18 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- जन्मदिन विशेष: वो खिलाड़ी जिसने शूटिंग में साकार किया भारत का स्वर्णिम स्वप्न, घर पर थी निजी शूटिंग रेंज!
मेलबर्न के मशहूर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 26 से 30 दिसंबर के बीच होने वाला पारंपरिक बॉक्सिंग डे टेस्ट, श्रृंखला को अंतिम चरण में ले जाएगा। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 3 से 7 जनवरी तक होने वाला पांचवां और अंतिम टेस्ट, इस सीरीज का आखिरी और रोमांचक मुकाबला होगा।