जोश टंग और स्टीव स्मिथ (फोटो-सोशल मीडिया)
Josh Tongue Bowled to Steve Smith: एशेज सीरीज 2025-26 का बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू हो चुका है, और इस मैच ने शुरुआती ही ओवरों से रोमांच का माहौल बना दिया है। इंग्लैंड ने टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
पहले सत्र में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज बेन स्टोक्स का पहली बॉलिंग करने का निर्णय कारगर साबित हुआ, और खासकर जोश टंग ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 8 ओवर में केवल 24 रन खर्च करते हुए 3 अहम विकेट झटके, जिनमें से सबसे शानदार विकेट ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ का था। स्टीव स्मिथ को आउट करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आप भी देखें जोश टंग की शानदार गेंद, जिसने स्टीव स्मिथ को पवेलियन भेज दिया।
WHAT A DELIVERY! Steve Smith looks on puzzled after this peach from Josh Tongue.#Ashes | #PlayoftheDay | @nrmainsurance pic.twitter.com/NpkEgGxOQR — cricket.com.au (@cricketcomau) December 26, 2025
जोश टंग की एक बेहतरीन गेंद पर स्टीव स्मिथ इस कदर चकराए कि उनका मिडल स्टंप उखड़ गया। इस विकेट पर स्मिथ खुद भी हैरान थे, उनके चेहरे पर ऐसा भाव था जैसे उन्होंने दिन में तारे देख लिए हों। स्टीव स्मिथ 31 गेंदों में केवल 9 रन बनाकर आउट हो गए। स्मिथ से पहले, जोश टंग ने मार्नस लाबुशेन और जेक वेदरल्ड को भी अपना शिकार बनाया, जिससे इंग्लैंड की गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम को जल्दी ही ध्वस्त कर दिया।
टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ का जोश टंग के खिलाफ रिकॉर्ड अब तक काफी संघर्षपूर्ण रहा है। दोनों के बीच मैचों में स्मिथ को टंग के सामने मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। टेस्ट क्रिकेट में टंग के खिलाफ स्मिथ ने अब तक कुल 69 गेंदों का सामना किया है, जिसमें उन्होंने सिर्फ 35 रन बनाए हैं और तीन बार आउट हो चुके हैं। इसका मतलब है कि जोश टंग के सामने स्टीव स्मिथ की बल्लेबाजी हमेशा कमजोर साबित हुई है।
यह भी पढ़ें: बेन स्टोक्स के पास बॉक्सिंग-डे टेस्ट में बड़ा मौका, सिर्फ 70 रन बनाते ही इस लिस्ट में होगी एंट्री
इस टेस्ट मैच से पहले ही ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज को रिटेन कर लिया था। पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पहले तीन मैचों में शानदार जीत हासिल की है और 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। अब इंग्लैंड के लिए यह सीरीज की प्रतिष्ठा बचाने का आखिरी मौका है। अगर इंग्लैंड बाकी बचे दो मैचों में भी जीत हासिल नहीं कर पाता, तो वह 5-0 से सीरीज हार जाएगा, जो उनके लिए एक शर्मनाक परिणाम होगा।