
ऑस्ट्रे्लिया (फोटो-सोशल मीडिया)
Australia vs England, 4th Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला जा रहा है, जहां पहले दिन गेंदबाजों का दबदबा साफ देखने को मिला। दिनभर के खेल में कुल 20 विकेट गिरे और दोनों टीमों ने मिलकर सिर्फ 266 रन बनाए। हालांकि रोमांच से भरे इस दिन का अंत ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में रहा। मजबूत गेंदबाजी के दम पर मेजबान टीम ने इंग्लैंड पर 46 रनों की बढ़त हासिल कर ली, जिससे मैच में उसकी स्थिति फिलहाल मजबूत नजर आ रही है।
इस प्रदर्शन ने पहले दिन के लिए MCG के टेस्ट क्रिकेट रिकॉर्ड में यह मुकाबला भी खास बना दिया। 2025/26 सीरीज में गिरे 20 विकेट अब तक के सर्वाधिक विकेट वाले पहले दिन के मुकाबलों में शामिल हो गए हैं। इससे पहले 1901/02 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहले दिन 25 विकेट गिरे थे, जबकि 1931/32 में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले दिन 20 विकेट गिरे थे। 1894/95 और 2025/26 के मुकाबले में भी पहले दिन 20-20 विकेट गिरने का रिकॉर्ड दर्ज है।
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट के पहले दिन विकेट गिरने के मामले में MCG और अन्य प्रमुख मैदान हमेशा ऐतिहासिक साबित हुए हैं। अब तक का रिकॉर्ड बताता है कि 1901/02 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में पहले दिन 25 विकेट गिरे थे, जबकि 1951/52 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 22 विकेट गिरे। इसके अलावा, 1931/32 में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका, 1894/95 और 2025/26 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के मेलबर्न मुकाबलों में पहले दिन 20-20 विकेट गिरने का रिकॉर्ड दर्ज है।
वहीं, सिडनी में 1951/52 और पर्थ में 2025/26 में 19-19 विकेट गिरे। इस आंकड़े से साफ होता है कि ऑस्ट्रेलिया के मैदान पहले दिन बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण रहे हैं। 2025/26 के चौथे एशेज टेस्ट में भी पहले दिन 20 विकेट गिरकर इतिहास में दर्ज हो गए, जो पुराने रिकॉर्ड के बराबर हैं और इसे एक रोमांचक मुकाबला बनाते हैं।
यह भी पढ़ें: बॉक्सिंग डे टेस्ट: जोश टंग की घातक गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 152 रनों पर सिमटी
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 152 रनों पर ढेर हो गई। जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी केवल 110 रन ही बना सकी। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 42 रनों की बढ़त मिल गई है। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट गंवाए 4 रन बना लिए हैं।






