भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 (फोटो- सोशल मीडिया)
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने बताया है कि क्यों उसे टूर्नामेंट की सबसे फेवरेट टीम कहा जा रहा था। अब तक सूर्यकुमार कुमार की अगुवाई में टीम इंडिया ने एक भी मुकाबला नहीं हारा है। टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 में दमदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में एंट्री कर ली है।
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने सुपर-4 में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दूसरी जीत हासिल की और खिताबी मुकाबले के लिए क्वालीफाई कर लिया। रविवार को दुबई में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 41 रनों से हराया और अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई।
भारत का अब तक का प्रदर्शन टूर्नामेंट में बेहद प्रभावशाली रहा है। ग्रुप स्टेज में सभी मैच जीतने के बाद टीम ने सुपर-4 में पहले पाकिस्तान को मात दी और अब बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली। अब 28 सितंबर को होने वाले खिताबी मुकाबले में भारत का सामना किस टीम से होगा, इसका फैसला 25 सितंबर को होगा।
भारत की जीत के बाद श्रीलंका की फाइनल की उम्मीदें पूरी तरह खत्म हो गईं। अंकतालिका में भारत 4 अंकों और 1.357 नेट रनरेट के साथ पहले स्थान पर है। पाकिस्तान 2 मैचों में एक जीत और एक हार के साथ दूसरे नंबर पर है, जबकि बांग्लादेश एक जीत और एक हार के साथ तीसरे पायदान पर है। श्रीलंका की टीम अभी तक कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सकी और आखिरी पायदान पर बनी हुई है। भले ही उनका भारत के खिलाफ एक मैच बाकी है, लेकिन वह पहले ही खिताबी दौड़ से बाहर हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश को हराकर Team India ने रचा इतिहास, Asia Cup में श्रीलंका की बादशाहत ऐसे की खत्म
अब सभी की निगाहें 25 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले पाकिस्तान और बांग्लादेश के मुकाबले पर टिकी होंगी। यह मैच दोनों टीमों के लिए ‘करो या मरो’ जैसा होगा क्योंकि जो टीम जीतेगी वही फाइनल में भारत से भिड़ेगी। बांग्लादेश पिछली हार को भुलाकर नए जोश के साथ मैदान में उतरना चाहेगा, वहीं पाकिस्तान श्रीलंका पर मिली जीत से अपनी लय बरकरार रखने की कोशिश करेगा। कुल मिलाकर, भारतीय टीम ने एकतरफा प्रदर्शन से टूर्नामेंट में अपना दबदबा कायम किया है और अब पूरा ध्यान 28 सितंबर को होने वाले फाइनल पर है।