अरुंधति रेड्डी (फोटो-सोशल मीडिया)
Arundhati Reddy Injured: महिला वर्ल्ड कप से पहले भारतीय महिला टीम को बड़ा झटका लगा है। वर्ल्ड कप की टीम में शामिल तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी को अभ्यास मैच के दौरान चोट लगी है। जिसके बाद उन्हें व्हीलचेयर पर मैदान से बाहर जाना पड़ा। रेड्डी को यह चोट वर्ल्ड कप के अभ्यास मैच के दौरान लगा।
भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड महिला टीम के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड कप अभ्यास मुकाबले के 13वें ओवर के दौरान यह वाकया हुआ। अरुंधति ने 13वें ओवर में इंग्लैंड की पूर्व कप्तान हीथर नाइट के एक ज़ोरदार ड्राइव पर फॉलो-थ्रू के दौरान रिटर्न कैच लेने की कोशिश की। नतीजतन, जेमिमा रोड्रिग्स 13वां ओवर पूरा करने आईं।
बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस 1 मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले में रेड्डी ने इंग्लैंड के सलामी बैटर एमी जोन्स को आउट किया था। वह हीथर नाइट का रिटर्न कैच लेने के लिए भी तैयार दिख रही थी। लेकिन, वह अजीब तरह से अपने बाएं पैर पर गिर पड़ी, जिसके बाद वो जमीन पर ही लेटी रही। डॉक्टर तुरंत मैदान पर पहुंचे और रेड्डी की मदद करने लगे। बाद में उन्हें मैदान से बाहर ले जाने के लिए व्हीलचेयर मंगवाई गई।
अगर अरुंधति रेड्डी टूर्नामेंट से बाहर होती हैं, तो भारत की टीम उनकी जगह रिजर्व लिस्ट में शामिल तेज गेंदबाज सायली सतघारे को टीम में शामिल कर सकती है। इससे पहले भारत ने यास्तिका भाटिया की जगह विकेटकीपर-बल्लेबाज़ उमा छेत्री को टीम में शामिल किया था। यास्तिका को वर्ल्ड कप की तैयारी के दौरान विशाखापट्टनम कैंप में बाएं घुटने में चोट लग गई थी।
यह भी पढ़ें: WPL में मुंबई इंडियंस का मास्टर स्ट्रोक, विश्व विजेता खिलाड़ी को बना दिया टीम का कोच
टूर्नामेंट से पहले भारत को अपनी तेज गेंदबाज़ों की चोटों को लेकर काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा। रेणुका सिंह ठाकुर को WPL 2025 के बाद स्ट्रेस इंजरी हो गई थी, जिस कारण वह कुछ समय टीम से बाहर रहीं। हालांकि, वह समय पर फिट हो गईं और वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में दो मैच खेलीं, जिसमें भारत 2-1 से हार गया। तेज गेंदबाज ऑलराउंडर अमनजोत कौर की फिटनेस को लेकर भी चिंता रही। इंग्लैंड दौरे के दौरान उनकी पुरानी पीठ की चोट फिर से उभर आई थी। वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह फिट होने के लिए वह एनसीए में लगातार ट्रेनिंग कर रही थीं।