अर्शदीप सिंह (फोटो-सोशल मीडिया)
Arshdeep Singh Equals Unwanted Record: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया। अर्शदीप ने दूसरे टी20 के पहले ही ओवर में 18 रन लुटा दिए। न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने मैच की पहली छह गेंदों में उन्हें तीन चौके और एक छक्का जड़ा।
भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह द्वारा पहले ओवर में दिए गए 18 रन, किसी भी भारतीय गेंदबाज के लिए T20I मैच के पहले ओवर में सबसे महंगे ओवर के रिकॉर्ड की बराबरी हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड 28 जून 2022 को मालाहाइड में खेले गए भारत-आयरलैंड T20I में बना था, जब आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग ने भुवनेश्वर कुमार के पहले ओवर में 18 रन बनाए थे। हालांकि, वह ओवर रन चेज के दौरान डाला गया था, जबकि अर्शदीप ने शुक्रवार को मैच की पहली गेंद फेंकी।
पहले ओवर में 18 रन देने के बावजूद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अर्शदीप को तीसरा ओवर सौंपा, लेकिन उसमें भी उन्हें 18 रन पड़े। न्यूजीलैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज टिम सीफर्ट जिन्हें दूसरे T20I में टिम रॉबिन्सन की जगह टीम में शामिल किया गया है। इस ओवर में टिम सीफर्ट ने अर्शदीप की चार गेंदों पर लगातार चार चौके जड़ दिए।
T20I इतिहास में पहले ओवर में सबसे ज़्यादा रन देने का वर्ल्ड रिकॉर्ड सर्बिया के मीडियम पेसर वुकासिन ज़िमोनजिक के नाम है। 31 अगस्त 2025 को स्ज़ोडलिगेट में खेले गए हंगरी-सर्बिया T20I मैच में ज़िमोनजिक को पहले ओवर में 22 रन पड़े थे। उस ओवर में ज़ाहिर मोहम्मद ने पहली चार गेंदों पर 4, 6, 6 और 4 रन बटोरे थे।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ 2nd T20I: हर्षित राणा ने कीवी बल्लेबाज को किया चारों खाने चित, फिर इशारों में कह दी बड़ी बात- VIDEO
वहीं, T20I में एक पारी के पहले ओवर में सबसे ज़्यादा रन देने का रिकॉर्ड स्विट्जरलैंड के अश्विन विनोद के नाम दर्ज है। उन्होंने रन चेज़ के दौरान पहले ओवर में 28 रन दिए थे। इसके अलावा, हॉन्ग कॉन्ग के एहसान खान को भी 26 जुलाई 2025 को सिंगापुर में मलेशिया के खिलाफ पहले ओवर में 28 रन पड़े थे, हालांकि बारिश के कारण वह मैच पाँच-पाँच ओवर का कर दिया गया था।