एंजेलो मैथ्यूज (फोटो- सोशल मीडिया)
भारत-इंग्लैंड के अलावा इस वक्त श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच भी टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला दोनों के बीच ड्रॉ रहा। मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने खूब रन बनाए। बांग्लादेशी टीम के लिए बल्लेबाज नजमुल हसन शान्तों दोनों पारियों में शतक लगाया। दूसरी तरफ श्रीलंका के लिए पथुम निसंका ने भी शानदार सौ बनाया।
कुल मिलाकर मुकाबले में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने विरोधी टीम के गेंदबाजों पर रन बनाए। हालांकि फिर भी मैच का नतीजा नहीं निकल पाया, जिस कारण मुकाबला ड्रॉ हो गया। इसके साथ श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज के शानदार टेस्ट करियर पर भी विराम लग गया। गौरतलब है कि वो पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं।
टेस्ट करियर के अपने आखिरी मुकाबले के बाद एंजेलो मैथ्यूज ने कहा है कि जब उन्होंने रिटायरमेंट की घोषणा की, तब से उन्हें लोगों का बहुत ज्यादा प्यार और स्पोर्ट मिल रहा है। वो उनके साथ खड़े लोगों के आभारी हैं। उनके लिए क्रिकेट का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं रहा है। अपने करियर के दौरान उन्होंने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। इसके बाद भी वो सब करने में सफल नहीं हुए।
इसके आगे उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट खेलना मुझको बहुत ज्याद पंसद है। टेस्ट फॉर्मेट में संन्यास की घोषणा करना मेरे लिए काफी भावुक पल था। अब वो वक्त आ चुका है, जब श्रीलंका के यंग खिलाड़ी देश के जीत दिलाएं। इस वक्त हमारे ड्रेसिंग रूम में कई हौनहार खिलाड़ी हैं। पथुम निसंका शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं।
IND vs ENG: अगर न होती ये गलतियां तो दूसरे दिन तीन की जगह टीम इंडिया को मिलते पांच विकेट
इसके आगे श्रीलंका के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी ने अपनी टीम की तारीफ की। उन्होंने कहा कि हमारी टीम के लिए सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक इंग्लैंड में टेस्ट मैच जीतना और ऑस्ट्रेलिया को घर में 3-0 से शिकस्त देना है। मेरे साथी खिलाड़ियों और कोच ने जो प्यार मुझे दिया है उसके लिए तहे दिल से शुक्रिया।
श्रीलंका के हरफनमौला खिलाड़ी एंजलो मैथ्यूज ने साल 2009 में टेस्ट डेब्यू किया था। जिसके बाद उन्होंने अपने देश के लिए कुल 119 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 8214 रन बनाए, जिसमें 16 शतक और 45 अर्धशतक मौजूद हैं। वहीं, टेस्ट में उनके नाम 33 विकेट भी हैं। उन्होंने श्रीलंकाई टीम के लिए 34 टेस्ट मुकाबलों में कप्तानी भी की है।