संजीव गोयनका (सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ट्रोलर्स के निशाने पर हमेशा बने रहते हैं। वह कुछ भी करते हैं तो वह ट्रोल हो जाते हैं। उन्हें लेकर क्रिकेट फैंस के मन में तब से गुस्सा भरा हुआ है, जब से उन्होंने ऑन कैमरा केएल राहुल को खरी-खोटी सुनाई थी। लेकिन, अब लखनऊ के पूर्व खिलाड़ी ने संजीव को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
लखनऊ सुपर जाइंट्स को आईपीएल की सबसे विवादित टीम भी कहा जा सकता है। मालिक संजीव गोयनका पर अक्सर टीम में दखलंदाजी करने का आरोप लगता रहा है। टीम के हारने के बाद वह खिलाड़ियों पर गुस्सा होते भी हैं। पिछले सीजन में केएल राहुल पर गुस्सा निकालने के बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी। लेकिन अब लखनऊ के पूर्व खिलाड़ी अमित मिश्रा ने टीम के माहौल और संजीव गोयनका के व्यवहार को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है।
साल 2023 और 2024 में अमित मिश्रा ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए खेला था। लेकिन, इस बार किसी टीम ने उन पर दांव नहीं लगाया है। इसलिए वह क्रिकबज के लिए बतौर एक्सपर्ट काम कर रहे हैं। इसी बीच एंकर ने अमित मिश्रा से पूछा, ‘लखनऊ सुपरजाइंट्स को कौन चला रहा है? क्योंकि अलग-अलग टीमों को अलग-अलग ताकतें चलाती हैं। कहीं कप्तान मजबूत होता है। कहीं कोच बड़ा होता है। किसी टीम में मैनेजमेंट भी हावी रहता है। एलएसजी किस विभाग में जाती है?’
Former LSG player Amit Mishra shares his thoughts on Lucknow Super Giants’ management and owner Sanjiv Goenka.#AmitMishra #lsg #SanjivGoenka pic.twitter.com/xKPCJ2XsE9
— Akaran.A (@Akaran_1) April 28, 2025
इस सवाल का जवाब देते हुए अमित मिश्रा ने कहा- ‘अगर मालिक की बात करें तो मुझे नहीं लगता कि वह इसमें बहुत ज्यादा शामिल हैं। हां, वह जीतना जरूर चाहता है, लेकिन मैंने उसे ड्रेसिंग रूम में कभी गलत या ऊंची आवाज में बात करते नहीं सुना। मैं हमेशा सकारात्मक रहा हूं। हालांकि मुझे लगता है कि मीडिया ने इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया है। लेकिन मुझे कभी नहीं लगा कि ऐसा कुछ था। लेकिन इस बार मुझे लग रहा है कि मिलकर कोई फैसला लिया जा रहा है।’
वह आगे कहते हैं, ‘एक वीडियो देखने के बाद मुझे लगता है कि टीम को गलत समझा गया है। जनता को भी लगता है कि मालिक बहुत सख्त या बहुत डिमांडिंग है, लेकिन मेरा अनुभव ऐसा नहीं है। मैं ऐसा इसलिए कह सकता हूं क्योंकि हमने दो मैच बहुत बुरी तरह हारे। कोलकाता में हम बहुत बुरी तरह हार रहे थे। हम सिर्फ 11 ओवर में मैच हार गए। फिर हम हैदराबाद गए। हम वहां भी हार गए, वह कहते थे कि तुम मैदान में जाओ और लड़ाई दिखाओ। अगर तुम हार भी गए तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है।’
अमित ने बताया, ‘जिस तरह एक मालिक ड्रेसिंग रूम में आता है और टीम को प्रेरित करता है, उन्होंने भी वही किया। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। पिछले साल जब मैंने कोच से बात की तो उन्होंने मुझे बताया कि पूरा काम कप्तान केएल राहुल कर रहे हैं, जो पिछले साल कप्तान थे। वह प्लेइंग इलेवन भी बना रहे थे। वह बदलाव करने वाले थे, वह सारी योजनाएं बना रहे थे। लेकिन इस साल मैंने ऐसा नहीं देखा। जब से जहीर खान गए हैं, मुझे लगता है कि वह सभी से बात कर रहे हैं। अगर आप देखें, तो चर्चाएं चल रही हैं, वे एक-दूसरे से बात कर रहे हैं। अगर आप बाहर बैठकर ऋषभ पंत को देखें, तो वह भी जहीर से बात कर रहे हैं। आज मैंने देखा कि सभी निर्णय एक साथ लिए जा रहे हैं।’
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स का मिला जुला प्रदर्शन रहा है। अब तक खेले गए 10 मुकाबलों में टीम ने 5 में जीत और 5 में हार झेली है। अंक तालिका में टीम छठे स्थान पर है। इस साल संजीव गोयनका ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ में खरीदकर टीम की कप्तानी सौंपी है। हालांकि, उनका प्रदर्शन काफी खराब है।