साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट का वर्ल्ड कप कहा जाने वाला मुकाबला डब्ल्यूटीसी फाइनल 11 जून से खेला गया। लंदन के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में खेले गए इस महामुकाबले को साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका 27 साल के बाद आईसीसी की ट्रॉफी को अपने नाम करने में कामयाब हो गई।
खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका के लिए एडन मार्करम सबसे सफल बल्लेबाज साबित हुए। उन्होंने चौथी पारी के दौरान अपना विकेट संभाल कर रखा। जिसका नतीजा ये रहा कि साउथ अफ्रीका 27 साल के बाद आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म करने में सफल रहा। साउथ अफ्रीका की इस जीत में चार खिलाड़ियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीताने में सबसे अहम भूमिका एडन मार्करम ने निभाई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी के खिताबी मुकाबले की दूसरी पारी में एडन मार्करम ने बेहतरीन अंदाज में शतक लगाया। इस मैच में उन्होंने 207 गेंदों का सामना करते हुए 136 रन की शतकीय पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने आईसीसी फाइनल में कीर्तिमान भी स्थापित किया। एडन मार्करम लॉर्ड्स के मैदान पर बतौर चौथी पारी में शतक लगाने वाले पहले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा डब्ल्यूटीसी फाइनल की की चौथी पारी में शतक लगाने के मामले में वो पहले स्थान पर आ चुके हैं।
चौथी पारी के दौरान साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 282 रनों की जरूरत थी। ऐसे में टीम को एक जुझारू खिलाड़ी की जरूरत थी। टीम की इस जरूरत को कप्तान ने बखूबी निभाया। बावुमा ने चोटिल होने के बावजूद अपना अर्धशतक पूरा किया। इस मैच में उन्होंने जुझारू पारी खेली। उन्होंने 134 गेंदों का सामना करते हुए 66 रन की अहम पारी खेली। उनकी इस पारी में कुल 5 चौके शामिल थे। गौरतलब है कि टेम्बा बावुमा को उनके प्रदर्शन और लंबाई को लेकर कई लोग आएदिन ट्रोल करते रहते हैं।
साउथ अफ्रीका की इस ऐतिहासिक जीत में तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने पहली पारी में 5 तो दूसरी पारी में 4 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस हिसाब से टेस्ट के खिताबी मुकाबले में रबाडा ने कुल 9 विकेट अपने नाम किए।
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यानसन ने भी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने खिताबी मुकाबले में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। मुकाबले की पहली पारी में यानसन ने तीन तो दूसरी पारी में एक विकेट अपने नाम किया। ऐसे में डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 के फाइनल मैच में मार्को यानसन के कुल 4 विकेट अपने नाम किए।