ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श, शुभमन गिल और गौतम गंभीर (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs AUS Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से होने जा रही है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज समाप्त होते ही टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि इसके तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया को प्रतिष्ठित एशेज सीरीज खेलनी है। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपने नियमित कप्तान पैट कमिंस की कमी खलेगी, जो फिलहाल चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं हैं। उनकी अनुपस्थिति में ऑलराउंडर मिचेल मार्श को वनडे फॉर्मेट की कप्तानी सौंपी गई है, जो पहले भी कई मौकों पर टीम की कमान संभाल चुके हैं।
मिचेल मार्श ने भारत दौरे से पहले अपनी तैयारियों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने फॉक्स स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ खेलना हमेशा एक चुनौती होती है। उन्होंने कहा, “हमारे सभी खिलाड़ी एशेज की तैयारी में जुटे हैं, लेकिन भारत के खिलाफ मुकाबले हमेशा खास होते हैं। हमारे बीच एक बेहतरीन प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है और हम भारत के प्रति बेहद सम्मान रखते हैं। मुझे लगता है कि एशेज से पहले भारत से भिड़ना हमारे लिए बिल्कुल सही समय है और यह एक शानदार अनुभव रहेगा।”
इस दौरे में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे। दोनों टीमें फिलहाल शानदार फॉर्म में हैं, ऐसे में हर मुकाबला रोमांच से भरपूर होने की उम्मीद है। भारतीय टीम की ओर से युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का बेहतरीन संयोजन दिखाई देगा। शुभमन गिल को वनडे टीम की कप्तानी सौंपी गई है, जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे वरिष्ठ खिलाड़ी भी टीम में शामिल हैं। टीम में अक्षर पटेल, केएल राहुल, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज जैसे भरोसेमंद नाम मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें: इमाम का शतक मिस, मसूद-रिजवान-आगा की दमदार फिफ्टी, पाकिस्तान का स्कोर 313/5
वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो मिचेल मार्श के नेतृत्व में टीम मजबूत दिख रही है। टीम में मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और एडम जम्पा जैसे अनुभवी गेंदबाज मौजूद हैं, जो भारत की मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप को चुनौती दे सकते हैं। इसके अलावा ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी और कैमरून ग्रीन जैसे खिलाड़ी बल्लेबाजी में अहम भूमिका निभा सकते हैं।