अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
Afghanistan Cricket Team: एशिया कप 2025 की शुरुआत इस महीने के दूसरे हफ्ते की शुरुआत में 9 सितंबर से होने वाली है। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से करेगी। वैसे इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ट्रॉफी जीतने की सबसे बड़ी दावेदार बताई जा रही है, लेकिन उसे एशिया कप 2025 में ‘पठान गैंग’ से सतर्क रहने की जरूरत है। ये टीम इस वक्त किसी भी बड़ी टीम को हराने का माद्दा रखती है। जी हा, दरअसल हम अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की बात कर रहे हैं।
एशिया कप में अफगानिस्तान बड़ा उलटफेर कर सकती है। ऐसे में हम उसके हालिया प्रदर्शन को देखकर कह रहे हैं। दरअसल, एशिया कप से पहले पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई के बीच टी20 फॉर्मेट की त्रिकोणीय सीरीज खेली जा रही है। इस दौरान बीते मंगलवार को अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ। पहले मैच में जीत के बात सबको ये उम्मीद थी कि यहां भी पाकिस्तान अफगानिस्तान को शिकस्त देगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 18 रन से धूल चटाई।
इस मुकाबले के बाद राशिद खान की अगुवाई में अफगानिस्तान को श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ भारत को भी कड़ा संदेश दे दिया है। अफगानिस्तानी टीम के खिलाफ एशिया कप में भारत को भी सतर्क रहना होगा। नहीं तो ये अफगान टीम बड़ा उलटफेर करने में देर नहीं करेगी।
इससे पहले भी अफगानिस्तान विश्व क्रिकेट में बड़े कारनामे कर चुकी है। उसने साल 2024 के टी20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से हराकर सबको हैरान कर दिया था। ये उसके लिए क्रिकेट इतिहास की सबसे यादगार जीत में से एक थीं। इसी दौरान अफगानिस्तान ने कीवी टीम न्यूजीलैंड को पटकनी दी थी। वहीं, 2023 में वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की टीम श्रीलंका, वेस्टइंडीज समेत इंग्लैंड को भी हरा चुकी है। हाल में ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान उसने इंग्लैंड टीम को एक बार फिर से मात देकर अपने कौशल के बारे में बताया था।
यह भी पढ़ें: अफगानी पठानों के सामने बेबस दिखा पाकिस्तान, एशिया कप से पहले झेली तगड़ी शिकस्त
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ग्रुप ए जबकि टीम अफगानिस्तान ग्रुप बी में है। ऐसे में ग्रुप स्टेज के मुकाबले में दोनों टीमों के बीच आमना सामना नहीं होगा। लेकिन क्वालीफायर राउंड में अफगानिस्तान के साथ टीम इंडिया का मुकाबला हो सकता है। ऐसे में टीम इंडिया को अफगानिस्तान के खिलाफ उस मुकाबले में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन दिखाना होगा।