जैदा जेम्स (सौजन्य-सोशल मीडिया स्क्रीनग्रैब)
दुबई: ICC महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मुकाबले के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। ये हादसा वर्ल्ड कप के तीसरे मुकाबले में हुआ जब वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच चल रहा था। इस मुकाबले के बीच वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर जैदा जेम्स के साथ हुआ, जिसके बाद उन्हें चेहरे पर गंभीर चोट आ गई है। ऑलराउंडर को गेंदबाजी करते समय चोट लगी जिससे उनके चेहरे पर गंभीर चोट लग गई।
हुआं यूं, कि दक्षिण अफ्रीका की ऑलराउंडर गेंदबाज जैदा जेम्स गेंदबाजी कर रही थी। इस दौरान सामने से आते जोरदार शॉट को वे रोकने में नाकाम रही, जिससे वो गेंद सीधे उनके चेहरे पर आकर लगी और उनके चेहरे का निचला हिस्से के जबड़े से टकराई। इस जोरदार चोट के बाद जैदा को तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया।
वेस्टइंडीज की खिलाड़ी जैदा जेम्स को अच्छी शुरूआत नहीं मिल पायी जैसी वो चाहती थी और अब इससे पहले कि वो अपना अच्छा प्रदर्शन कतर पाती, वे पहले ही इस हादसे का शिकार हो गई और मैदान से बाहर हो गई।
यह भी पढ़ें- Women’s T20 World cup: मैदान में फुटा हरमनप्रीत कौर का गुस्सा, अंपायर से भिड़ी कप्तान, देखें वीडियो
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के तीसरे मैच में जब वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह मुकाबला चल रहा था उसके शुरूआती दौर में ही ये हादसा हुआ। मुकाबले के दूसरे ओवर के पहली गेंद पर जब दक्षिण अफ्रीका बल्लेबाजी के लिए उतरी थी, तब वेस्टइंडीज के ऑल राउंडर बाएं हाथ की स्पिनर जैदा ने टॉस-अप डिलीवरी डाली और दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज लॉरा वोल्वार्ड्ट को ड्राइव करने के लिए उकसाया।
यह भी पढ़ें- Women’s T20 World Cup: पहली हार से निराश हरमनप्रीत कौर, अब पाकिस्तान के खिलाफ करेगी टीम को तैयार
इसके बाद वोल्वार्ड्ट ट्रैक पर आयी और सीधे गेंदबाज की ओर शॉट मारा। गेंद सीधे जैदा की चेहरे की ओर आयी, जिसे जैदा ने पकड़ने की कोशिश भी की लेकिन गेंद स्लीप हो गई और हाथों से टकराकर सीधे उनके जबड़े में जाकर लगी। इस चोट से वे इतना दर्द में थी कि उन्हें सीधे मैदान से बाहर ले जाया गया। इसके बाद वे दुबारा मैच में नहीं उतरी, उनकी चोट की गंभीरता को देखते हुए ही वे आगे सकॉटलैंड के खिलाफ उतरेगी।