
युवराज सिंह और अभिषेक शर्मा (फोटो- सोशल मीडिया)
Yuvraj Singh Statement about Abhishek Sharma: भारत के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा इन दिनों क्रिकेट फैंस के बीच खासा चर्चा में हैं। टी20 क्रिकेट में उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा है। हाल ही में खत्म हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में अभिषेक शर्मा भारतीय टीम के सबसे सफल बल्लेबाज रहे। उन्होंने सीरीज में 163 रन बनाए और कई बेहतरीन शॉट्स से दर्शकों का दिल जीता। इतना ही नहीं अभिषेक ने इस दौरे पर टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन (गेंदों के हिसाब से) पूरे करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। उन्होंने यह उपलब्धि सिर्फ 528 गेंदों में हासिल की थी, जो उनके आक्रामक अंदाज और निरंतरता को दर्शाता है।
अभिषेक शर्मा के करियर को संवारने में उनके मेंटोर युवराज सिंह की बड़ी भूमिका रही है। दोनों के बीच गहरा रिश्ता है और युवराज अक्सर युवा बल्लेबाज को मार्गदर्शन देते नजर आते हैं। हाल ही में एक इवेंट के दौरान युवराज सिंह ने अभिषेक से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया।
इस दौरान युवराज सिंह ने मुस्कुराते हुए कहा कि “आप इस आदमी से कुछ भी ले सकते हो, लेकिन इसका बैट नहीं ले सकते। ये अपने बैट को लेकर बहुत पजेसिव है। चाहे कुछ भी हो जाए, किसी को अपना बैट नहीं देगा। इसके पास अगर दस बैट हों, तो बोलेगा मेरे पास दो हैं। फिर किट बैग से दो और निकाल देगा, चार घर पर पड़े होंगे। मेरे सारे बैट ले गया, लेकिन अपना बैट किसी को नहीं देता।” यह बयान सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े, लेकिन इससे यह भी साफ हुआ कि अभिषेक अपने क्रिकेट गियर के प्रति कितने सजग हैं।
25 वर्षीय अभिषेक शर्मा अब तक भारत के लिए 29 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 6 अर्धशतक की मदद से 1012 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट और बल्लेबाजी का अंदाज उन्हें आधुनिक टी20 खिलाड़ियों में खास बनाता है।
अभिषेक आईपीएल में भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वह 2018 से इस लीग का हिस्सा हैं और अब तक 77 मैचों में 1816 रन बना चुके हैं। आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 99 रन रहा है, जो उनके संभावित बड़े खिलाड़ी बनने की क्षमता को दर्शाता है।
ये भी पढ़ें: ‘ये बेशर्म लोग सिर्फ…’, क्यों सुनील गावस्कर ने भारत की वर्ल्ड चैंपियन महिला टीम को दी चेतावनी?
अभिषेक शर्मा की फॉर्म और आत्मविश्वास को देखते हुए माना जा रहा है कि वह जल्द ही भारत की वनडे टीम में भी जगह बना सकते हैं। युवराज सिंह जैसे दिग्गज की मेंटरशिप में यह युवा खिलाड़ी लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है।






