अभिषेक शर्मा (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने चौथे T20 मैच में भले ही छोटी पारी खेली, लेकिन वह इस मैच के दौरान एक और बड़ी उपलब्ध हासिल करने में कामयाब रहे। इस मैच के दौरान अभिषेक शर्मा ने 18 गेंद पर 36 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने चार छक्के और दो छक्के लगाए।
200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे अभिषेक शर्मा जब विकेट के पीछे कैच होकर पवेलियन लौटे तब तक वह अपने नाम एक और रिकॉर्ड बना चुके थे। एक कैलेंडर वर्ष में 750 से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
दुनिया के धुरंधर बल्लेबाजों में शुमार आंद्रे रसेल, ट्रेविस हेड, ल्यूक रोंची और फिर एलेन जैसे खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने 193.4 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं । इस श्रेणी में सूर्यकुमार यादव का भी नाम शामिल है, जिन्होंने 2022 में 176 कैसे स्ट्राइक रेट से 750 से अधिक रन बनाए थे।
खेल जगत से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
193.4 अभिषेक शर्मा (2024)
185.3 आंद्रे रसेल (2024)
182.1 आंद्रे रसेल (2019)
182.1 ट्रैविस हेड (2024)
177.1 ल्यूक रोंची (2017)
177.1 फिन एलन (2024)
176.0 सूर्यकुमार यादव (2022)
आईसीसी फुल नेशन सदस्य टीमों के बीच टी20I में सबसे बड़ा स्कोर
297/6 भारत बनाम बांग्लादेश हैदराबाद 2024
283/1 भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका जोहान्सबर्ग 2024 *
278/3 अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड देहरादून 2019
267/3 इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज तारूबा 2023
टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में लगातार पारियों में शतक जड़ने वाले खिलाड़ी:
गुस्ताव मैक्कियन
रिले रोसोउ
फिल साल्ट
संजू सैमसन
तिलक वर्मा
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20I में सबसे अधिक जीत हासिल करने वाले देशों की सूची:
भारत – 18 जीत (31 मैच)
ऑस्ट्रेलिया – 17 जीत (25 मैच)
वेस्टइंडीज – 14 जीत (26 मैच)
इंग्लैंड – 12 जीत (26 मैच)
पाकिस्तान – 12 जीत (22 मैच)
श्रीलंका – 5 जीत (18 मैच)
न्यूजीलैंड – 4 जीत (15 मैच)
आयरलैंड – 1 जीत (7 मैच)
नीदरलैंड्स – 1 जीत (3 मैच)