ब्रॉक लैसनर (फोटो- सोशल मीडिया)
Brock Lesnar on SummerSlam 2025: इस बार डब्ल्यूडब्ल्यूई समरसलैम 2025 का समापन बेहतरीन अंदाज में हुआ। इस दौरान नाइट-2 के मुख्य इवेंट में जॉन सीना ने कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड की थी। ये मैच काफी तगड़ा था, जिसमें जीतने के लिए दोनों रेसलर ने काफी मसक्कत की थी। अंत में जीत जॉन सीना की हुई। इसके बाद एंट्री हुई ब्रॉक लैसनर की।
ब्रॉक लेसनर ने दो साल के बाद रिंग में वापसी करते हुए एफ-5 सीना को दिया। ऐसे में सब के मन में एक ही सवाल था कि पिछले दो साल लैसनर क्या कर रहे थे, क्या वो WWE के कॉन्ट्रेक्ट में थे या नहीं? अब इस पर एक बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है। इस रिपोर्ट में ब्रॉक लैसनर के बारे में बड़े खुसासे होते हुए दिख रहे हैं।
दो साल पहले ब्रॉक लैसनर ने SummerSlam 2023 में कोडी रोड्स के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला लड़ा था। इस मुकाबले के बाद वो अचानक से WWE रिंग से गायब हो गए। रेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूज़लेटर के डेव मैल्टजर ने खुलासा किया है कि ब्रॉक लैसनर को WWE ने कभी सस्पेंड नहीं किया था। पिछले दो सालों से रिंग से दूर रहने के बावजूद लैसनर को कंपनी से पूरा वेतन मिलता रहा।
मैल्टजर के अनुसार, वह घर बैठे सबसे ज्यादा कमाई करने वाले रेसलर्स में से एक हैं। WWE की लीगल टीम ने समरस्लैम 2024 से करीब एक महीने पहले लैसनर को वापसी की मंजूरी दी। कुछ फैंस का मानना था कि लैसनर का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो चुका है, लेकिन यह धारणा गलत साबित हुई। लैसनर का कॉन्ट्रैक्ट अब भी कायम है। उनकी वापसी ने फैंस के बीच उत्साह बढ़ा दिया है। लैसनर की रिंग में वापसी कब होगी? इस पर अभी चर्चा जारी है।
ब्रॉक लैसनर ने WWE रिंग में शानदार वापसी करते हुए जॉन सीना को F-5 देकर सबको चौंका दिया। इस हमले ने साफ संकेत दे दिया है कि दोनों दिग्गजों के बीच एक आखिरी जंग होने वाली है। ट्रिपल एच ने खुलासा किया कि जॉन सीना के विशेष अनुरोध पर ही लैसनर की वापसी का रास्ता साफ किया गया।
ये भी पढ़ें: हिम्मत सिंह की कप्तानी का कमाल, डीपीएल खिताब के साथ घरेलू सर्किट में छाए
WWE ने 31 अगस्त 2025 को पेरिस में होने वाले Clash in Paris इवेंट की घोषणा की है, जहां जॉन सीना का मुकाबला लोगन पॉल से तय है। हालांकि, फैंस की नजरें 11 अक्टूबर 2025 को पर्थ में होने वाले Crown Jewel प्रीमियम लाइव इवेंट पर टिकी हैं, जहां सीना और लैसनर के बीच एक धमाकेदार मैच की संभावना है। WWE ने इस बड़े मुकाबले के लिए जरूर कोई खास योजना बनाई होगी।