File Photo
-विनय कुमार
भारत और श्रीलंका के बीच जारी टेस्ट सीरीज (SL vs IND Test Series, 2022) के पहले मुकाबले (IND vs SL Mohali Test Match) में भारतीय टीम के ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने गजब प्रदर्शन किया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम किब्तारफ से अपनी पहली पारी की बल्लेबाजी में उन्होंने नाबाद 175 रन बनाए, और कप्तान रोहित शर्मा के पारी डिक्लेयर करने के उसके बाद बोलिंग में भी उनका जलवा कायम रहा। उन्होंने पहली पारी की गेंदबाजी में श्रीलंका की पहली पारी में 5 विकेट उड़ा दिए। और एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर गए जिसे रचने में किसी भारतीय क्रिकेट की तरफ से 50 साल लग गए।
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पहली पारी के बाद ही एक विशाल कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। एक ही टेस्ट मैच में 150 से ज्यादा रन बनाने वाले वे भारतीय क्रिकेट के इतिहास में तीसरे खिलाड़ी बन गए, इसके साथ ही ‘फाइव विकेट हॉल’ (5 Wickets Hall Ravindra Jadeja) किया। जडेजा ने 228 गेंदों का सामना करते हुए 175 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
मोहाली में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका की पहली पारी 174 रनों पर ढेर हो गई थी। यानी, श्रीलंका की समूची टीम मिलकर भी जडेजा के अकेले बनाए गए 175 रन के स्कोर से आगे नहीं बढ़ पाई। रवींद्र जडेजा ने श्रीलंका की पहली पारी की बल्लेबाजी में 5 बल्लेबाजों को अपनी बलखाती स्पिन गेंदबाजी का शिकार बनाया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का इतिहास बताता है कि, ऐसा करने वाले वे तीसरे इंडियन प्लेयर बन गए हैं।
.@imjadeja is turning everything into gold! ?
Wonderful performance.#INDvSL pic.twitter.com/lBm6knZGNd
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 6, 2022
इतिहास गवाह है कि, इंटरनेशनल क्रिकेट में 60 साल बाद किसी इंडियन प्लेयर ने ऐसा रिकॉर्ड कायम किया है। इससे पहले पिछली बार पॉली उमरीगर (Polly Umrigar) ने ऐसा कारनामा 1962 में किया था।