क्रिस्टियानो रोनाल्डो (डिजाइन फोटो)
नवभारत डेस्क: पड़ोसी ने हमसे कहा, ‘निशानेबाज, आज का जमाना प्रचार या पब्लिसिटी का है। जब तक अपनी खासियत या क्षमता का बखान न करो, कोई नहीं पूछता। इसलिए हमारी आपको सलाह है कि खाओ खिचड़ी, बताओ खीर! एक जेब में मूंगफली रखो और दूसरी में बादाम! जब कोई पास आए तो उसे दिखाने के लिए बादाम खाओ नहीं तो अकेले में मंगफली चबाते रहो। आप शोबाजी या तड़क-भड़क नहीं करते इसलिए आपको कोई नहीं पूछता। आपको आत्मविज्ञापन की कला आनी चाहिए।’
हमने कहा, ‘अपने मुंह मियां मिट्ठू बनकर क्या फायदा! गुणी व्यक्ति विनम्र होता है। वह फलों से लदे वृक्ष के समान झुका रहता है। क्या सूरज अपनी रोशनी का या नदियां अपने जल का विज्ञापन करती हैं? हीरे की परख जौहरी खुद कर लेता है।’
पड़ोसी ने कहा, ‘निशानेबाज, यह इवेंट मैनेजमेंट का युग है। इसमें स्वयं को बढ़ा-चढ़ाकर बताना पड़ता है। अब तो गंगाजल भी ब्रांडिंग करके बेचा जाने लगा है। इसे लोग ऑनलाइन मंगवाते हैं। अपना ब्रांड खुद तैयार करना पडता है तभी तो दुनिया जानेगी। फुटबाल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपना 40वां जन्मदिन मनाते हुए दावा किया कि मैं इतिहास का महानतम फुटबाल खिलाड़ी हूं। लोग पेले, माराडोना को पसंद कर सकते हैं लेकिन सबसे महान तो मैं ही हूं।’
हमने कहा, ‘ऐसा घमंड नहीं करना चाहिए। रावण और कंस का घमंड भी चूर-चूर हो गया था। वक्त की आंधी में बड़े-बड़े वृक्ष धराशायी हो जाते हैं लेकिन घास का कुछ नहीं बिगड़ता। वह झुक जाती है और फिर सीधी हो जाती है।’
पड़ोसी ने कहा, ‘निशानेबाज, रोनाल्डो रीयल मैड्रिड टीम का पुराना स्टार रहा है और अब कांट्रैक्ट के तहत सऊदी अरब की टीम में खेल रहा है। वह दाहिने पैर से 590, बाएं पैर से 178 गोल मार चुका है। सिर से टक्कर मारकर उसने 154 गोल किए हैं। पेनाल्टी से 172, सीधी फ्री किक से 64, दाहिनी जांघ से 1 तथा कुहनी की मार से 1 गोल किए। रोनाल्डो ने दावा किया कि मैं बहुत तेजी से खेलता हूं, मजबूत हूं, ऊंचाई तक उछलता हूं। मुझसे बेहतर कोई खिलाड़ी नहीं है। रेमंड के विज्ञापन दि कंप्लीट मैन के समान उसने खुद को कंप्लीट प्लेयर बताया है।’
नवभारत विशेष से संबंधित ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पड़ोसी ने कहा, ‘निशानेबाज, जब अपनी विशेषता को लेकर खुद का यूएसपी (यूनिक सेलिंग पाइंट) बताओ तभी तो दुनिया जान पाएगी वरना जंगल में मोर नाचा, किसने देखा!’
लेख- चंद्रमोहन द्विवेदी के द्वारा