ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में पड़कर लोग विशेषकर युवा अपनी गाढ़ी कमाई गंवा रहे हैं. कुछ तो लाखों-करोड़ों रुपए से हाथ धो बैठे और आत्महत्या करने की नौबत आ गई. ऑनलाइन गेम का चस्का ऐसा लगा कि बेटे ने पिता की सारी जमा पूंजी उड़ा दी, तो किसी ने लोगों से भारी कर्जा उधारी लेकर उसमें रकम फूंक दी. यह आत्मघाती व्यसन है. लालच के वशीभूत होकर बड़ी तादाद में लोग बरबाद हो रहे हैं. यह खेद की बात है कि फिल्मों और टीवी से जुड़े अनेक बड़े कलाकारों के अलावा क्रिकेटर भी ऑनलाइन गेमिंग के प्रचार का हिस्सा बने हुए हैं. इन्हें विज्ञापन करने के करोड़ों रुपए मिल जाते हैं जबकि सामान्य लोग इनाम जीतने के लालच में लाखों रुपए गंवा बैठते हैं.
मोबाइल में रमी खेलने तथा अन्य गेम में शामिल होने के लिए प्रेरित करनेवाले संदेश इन कलाकारों द्वारा दिए जाते हैं. इन पर भरोसा कर लोग अपनी किस्मत आजमाते हैं. रकम डूबने के बाद उसे वापस निकालने तथा ज्यादा पैसा कमाने की धुन में लोग अपना धन खोते चले जाते हैं. यह सिलसिला लंबे समय से चला आ रहा है. महाराष्ट्र विधान परिषद में कांग्रेस विधायक अभिजीत वंजारी ने ऑनलाइन गेमिंग के अवैध कारोबार पर रोक लगाने की मांग की व कहा कि फिल्मों व टीवी के अभिनेताओं के अलावा क्रिकेटर भी इसका प्रचार करते हैं, जिसमें लोगों की मेहनत की कमाई जाया होती है.
वंजारी ने प्रश्न किया कि अभिनेता मनोज बाजपेयी और शरद केलकर के खिलाफ सरकार कार्रवाई करेगी क्या? इसके जवाब में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि रमी और ड्रीम11 जैसे ऑनलाइन गेम को मंजूरी मिली हुई है. जीएसटी परिषद ने ऑनलाइन गेम के लिए 28 प्रतिशत टैक्स लागू किया है. जिस ऑनलाइन गेम को सुप्रीम कोर्ट ने मंजूरी दी है, उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा सकती. लेकिन अवैध गैम्बलिंग के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसी अभिनेता को विज्ञापन करने से रोक नहीं सकती, हम केवल अभिनेताओं से अपील कर सकते हैं. फिल्मी सितारों को सामाजिक उत्तरदायित्व का विचार करना चाहिए. पैसा ही सबकुछ नहीं है. ऑनलाइन गेमिंग का यदि समाज पर गलत असर हो रहा है तो ऐसी चीजों का विज्ञापन करने से अभिनेताओं को बचना चाहिए. ऐसे अभिनेता सचिन तेंदुलकर से सीखें. क्रिकेटर सचिन ने कभी भी इस तरह का विज्ञापन नहीं किया जिसकी वजह से नई पीढ़ी बरबाद हो सकती है. फिल्मी सितारों और क्रिकेटरों के प्रचार करने से लोगों पर मनोवैज्ञानिक असर पड़ता है. उनका ऑनलाइन गेमिंग के प्रति आकर्षण बढ़ जाता है जो उन्हें ले डूबता है.