20 अगस्त का इतिहास (सौ. डिजाइन फोटो)
नई दिल्ली: 20 अगस्त का दिन एक दुखद घटना के साथ दर्ज है। दरअसल 1995 में इसी दिन पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और कालिंदी एक्सप्रेस के बीच उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में आमने-सामने की भीषण टक्कर में 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। यह दुर्घटना 20 अगस्त 1995 को हुई थी, जब पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, जो दिल्ली जा रही थी, फिरोजाबाद के पास खड़ी कालिंदी एक्सप्रेस से टकरा गई थी। इस हादसे में दोनों ट्रेनों के कई डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे और 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।
यह दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ट्रेन के डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और राहत-बचाव कार्य कई घंटों तक चलता रहा। फिरोजाबाद ट्रेन हादसा भारतीय रेल व्यवस्था में सुरक्षा संबंधी गंभीर सवाल उठाने वाला साबित हुआ और लंबे समय तक यह त्रासदी देश की सामूहिक स्मृति का हिस्सा बनी रही।
1828 : राजा राम मोहन राय द्वारा स्थापित ब्रह्म समाज का पहला अधिवेशन कलकत्ता (अब कोलकाता) में आयोजित किया गया।
1913 : फ्रांस के एडोल्फ पेगोड पैराशूट के जरिए विमान से उतरने वाले पहले पायलट बने।
1921 : केरल के मालाबार में मोपला विद्रोह की शुरुआत।
1944 : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्म।
1955 : मोरक्को और अल्जीरिया में फ्रांस-विरोधी दंगों में सैकड़ों लोग मारे गए।
1979 : तत्कालीन प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के 23 दिन बाद इस्तीफा दिया।
1988 : भारत और नेपाल में 6.5 की तीव्रता वाले भूकंप से करीब एक हजार लोगों की मौत हुई।
1991 : उत्तरी यूरोपीय देश एस्टोनिया ने तत्कालीन सोवियत संघ से अलग होने की घोषणा की।
1995 : पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और कालिंदी एक्सप्रेस के बीच आमने-सामने की टक्कर में 250 से ज्यादा लोगों की मौत।
2002 : फलस्तीनी छापामार नेता अबू निदाल मृत पाया गया।
ये भी पढ़ें- आज के इतिहास की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
2020: भारत में कोविड-19 के मामले 28 लाख के पार।
2021: इस्माइल याकूब को मलेशिया का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया।
2024: इजराइल ने गाजा में अभियान के दौरान बरामद किए छह बंधकों के शव।
भाषा एजेंसी के अनुसार