महाराष्ट्र में फिर लगेगा लॉकडाउन ( pic credit; social media)
मुंबई: देशभर में कोरोना वायरस एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है। महाराष्ट्र में रविवार (1 जून) को कोविड-19 के 65 नए मामले सामने आए, जिससे इस साल 1 जनवरी से अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 814 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इन 65 मामलों में सबसे अधिक 31 पुणे से, 22 मुंबई से, 9 ठाणे से, 2 कोल्हापुर से और 1 नागपुर से रिपोर्ट हुए हैं। इस समय राज्य में कुल 506 सक्रिय मामले हैं, जबकि 300 मरीज स्वस्थ होकर ठीक हो चुके हैं।
कोरोना से 8 लोगों की मौत
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बयान के अनुसार, इस साल अब तक कोविड-19 से कुल 8 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से 7 को पहले से अन्य गंभीर बीमारियां थीं। मृतकों में एक मरीज को हाइपोकैल्सेमिक दौरे और नेफ्रोटिक सिंड्रोम था, दूसरे को कैंसर, तीसरे को मस्तिष्काघात के साथ दौरे आए थे, जबकि एक अन्य को डायबिटिक कीटोएसिडोसिस के साथ निमोनिया (LRTI) था।
इसके अलावा, एक व्यक्ति इंटरस्टिशियल लंग डिजीज से पीड़ित था, एक अन्य को 2014 से मधुमेह था और स्ट्रोक भी हो चुका था, वहीं सातवें को गंभीर ARDS के साथ दिल की बीमारी थी। आठवीं मृतक 47 वर्षीय महिला थी, जिसे बुखार और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत थी।
मुंबई में इस साल 463 मामले
मुंबई की बात करें तो 1 जनवरी से अब तक महानगर में कोविड-19 के कुल 463 मामले सामने आए हैं। इनमें जनवरी और फरवरी में एक-एक मामला, अप्रैल में चार और सबसे अधिक 457 मामले मई महीने में दर्ज किए गए। मार्च में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया। इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि मुंबई में मई के महीने में संक्रमण ने तेजी पकड़ी।
राज्यभर में 2025 में अब तक कुल 11,501 कोविड-19 जांचें की गईं, जिनमें से 814 रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई हैं। स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि सभी संक्रमित मरीजों में लक्षण सामान्य प्रकृति के हैं और उन्हें नियमित उपचार प्रदान किया जा रहा है। फिलहाल राज्य सरकार स्थिति पर निगरानी बनाए हुए है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।