कॉन्सेप्ट फोटो (डिजाइन)
नवभारत डेस्क: पड़ोसी ने हमसे कहा, ‘निशानेबज, शाहजहां ने आगरा में ताजमहल बनवाया था जो दुनिया के महान आश्चर्यों में से एक माना जाता है। इसे देखने देश-विदेश से काफी बड़ी तादाद में पर्यटक आते हैं। ताजमहल को लेकर शकील बदायूंनी ने लिखा- एक बादशाह ने बनवा के हसीं ताजमहल सारी दुनिया को मोहब्बत की निशानी दी है।’
पड़ोसी ने हमसे कहा, ‘इसके जवाब में साहिर लुधियानवी ने लिखा- एक बादशाह ने बनवा के हसीं ताजमहल, हम गरीबों की मोहब्बत का मजाक उड़ाया है। कहते हैं शाहजहां ने ताजमहल बनानेवाले कारीगरों के हाथ काट दिए थे ताकि वे उस तरह की कोई दूसरी इमारत न बनाने पाएं। पीएन ओक नामक इतिहासकार ने ताजमहल के बारे में कहा था कि यह राजपूत राजाओं द्वारा बनवाया गया शिव मंदिर था जिसका असली नाम तेजोमहालय था।’
हमने कहा, ‘आप इतना समझ लीजिए कि ताजमहल हो या शीशमहल, दोनों ही विवाद या बखेड़ा खड़ा कर देते हैं। यमुना किनारे ताजमहल बना है तो उसी यमुना के पानी को जहरीला बनाने का आरोप केजरीवाल ने हरियाणा सरकार पर लगाया था। शाहजहां ने ताजमहल बनवाया तो केजरीवाल ने शीशमहल बनवाया।’
हमने कहा, ‘ऐसे महान लोगों के एस्थेटिक सेंस या सौंदर्य दृष्टि की सराहना करना तो दूर, उनकी आलोचना की गई। ताजमहल और लालकिला बनवानेवाले मुगलों का इतिहास पाठ्यक्रम से बाहर किया जा रहा है। बीजेपी नहीं चाहती कि गुलामी का इतिहास पढ़ा जाए। केजरीवाल ने शीशमहल बनवाया तो सीधे बीजेपी के निशाने पर आ गए। केजरी और उनकी पार्टी की करारी हार के पीछे शीशमहल की ‘आप-दा’ थी जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने खूब उछाला।’
नवभारत विशेष से संबंधित ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पड़ोसी ने कहा, ‘निशानेबाज, हमें इस बात से मीनाकुमारी पर फिल्माया गया पुराना गीत याद आ गया- शीशा-ए-दिल इतना ना उछालो, ये कहीं टूट जाएगा ये कहीं फूट जाएगा! दिल का तो पता नहीं लेकिन शराब घोटाले और शीश महल से केजरीवाल की किस्मत अवश्य फूट गई।’
लेख- चंद्रमोहन द्विवेदी के द्वारा