पीएम मोदी व इमरान मसूद (डिजाइन फोटो)
Imran Masood: रविवार को खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान को मात देते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 अपने नाम कर लिया। इसे लेकर सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने भारतीय टीम को बधाई देने से इनकार कर दिया। इसके साथ ही बीजेपी और पीएम मोदी पर जोरदार हमला भी बोला है।
आपको बता दें कि पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही तकरीबन सभी विपक्षी पार्टियां पाकिस्तान के साथ एशिया कप में खेलने को लेकर आपत्ति जता रही थीं। साथ ही केन्द्र की मोदी सरकार और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को भी निशाना बनाते रहे हैं। इसी कड़ी में जीत के बाद भी इमरान मसूद का बयान सामने आया है।
एशिया कप में भारत की जीत पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने पीएम मोदी की ओर इशारा करते हुए कहा कि आपको युद्ध के दौरान ही जवाब देना चाहिए था। जब जवाब देने का वक्त था तब तो आपने सरेंडर कर दिया। ट्रंप साहब ने बयान दिया और आपने बटन दबाकर कह दिया कि हम युद्ध रोक रहे हैं।
#WATCH | Delhi: On India’s victory in the Asia Cup, Congress MP Imraan Masood says, “You should have given them the answer during the war. When it was time to give the answer, you surrendered… What did you stop the war on? Pakistan is lying in the United Nations… To earn the… pic.twitter.com/7WioPCnEFh — ANI (@ANI) September 29, 2025
इमरान मसूद ने सवालिया लहजे में कहा कि तुमने युद्ध क्यों रोका? पाकिस्तान यूएन में जाकर झूठ बोल रहा है। वो तभी बोल पाया जब आपने ये काम कर दिया। जवाब उसी तरह से मिल गया होता, तो ये बोलने की हिम्मत न होती। उन्होंने कहा कि हमारी बहनों का सिंदूर जिन्होंने उजाड़े आप उनके साथ पैसा कमाने के लिए खेल खेल रहे हैं। शर्म नहीं आती?
इस दौरान जब मसूद से टीम इंडिया को बधाई देने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया। मसूद ने कहा कि मैं कांग्रेस की बात नहीं कर रहा, अपनी बात कर रहा हूं। मैं बिल्कुल भी शुभकामनाएं नहीं दूंगा। किस बात की शुभकामनाएं दूं, अपनी बहनों के उजड़े हुए सिंदूर के लिए? मुझे उन पर शर्म आती है।
यह भी पढ़ें: ‘जब देश का लीडर फ्रंट फुट पर…’, सूर्यकुमार यादव ने PM मोदी को लेकर कही बड़ी बात
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तानी टीम को 5 विकेट से मात देकर एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया। इसके बाद भारत ने एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी, जो कि पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं उनसे एशिया कप 2025 की ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया।