एलिसा की मंगल जाने की इच्छा प्रबल (सौ.सोशल मीडिया)
नवभारत डिजिटल डेस्क: पड़ोसी ने हमसे कहा, ‘निशानेबाज, एलिसा कार्सन नामक 23 वर्षीय अति उत्साही युवती मंगल ग्रह जाने की ठान चुकी है। वह जानती है कि मंगल पहुंच तो जाएगी लेकिन वापस नहीं आ पाएगी।’ उसकी नासा में ट्रेनिंग शुरू हो गई है और 2030 में लॉन्च होनेवाले मार्स मिशन में शामिल होकर वह मंगल की धरती पर कदम रखेगी। आपकी इस बारे में क्या राय है?’
हमने कहा, ‘एलिसा का मंगल के प्रति इतना लगाव देखकर लगता है कि वह मंगली कन्या होगी! उसकी जन्म कुंडली में मंगल भारी होगा। किसी मंगली लड़के को ढूंढकर उसके साथ एलिसा को झटपट शादी कर लेनी चाहिए। उसे मंगल से इतना लगाव है तो यहीं जंगल में मंगल मनाए! मंगल ग्रह तक जाने की क्या जरूरत है?’ पड़ोसी ने कहा, ‘निशानेबाज, जिनकी कुंडली में मंगल प्रबल होता है वे बड़े साहसी और एडवेंचरस हुआ करते हैं। क्रिस्टोफर कोलंबस समुद्र यात्रा पर निकला था लेकिन जा पहुंचा अमेरिका। यदि वह अमेरिका नहीं खोजता तो ट्रंप जैसे सनकी को वहां का प्रेसीडेंट बनने का मौका कैसे मिलता? कोलंबस के समान ही एलिसा कार्सन भी साहसी है। आपने ‘एलिस इन वंडरलैंड’ कहानी पढ़ी होगी। आगे चलकर कहानी लिखी जाएगी- एलिसा ऑन मार्स (एलिसा मंगल ग्रह पर)।’
हमने कहा, ‘जब एलिसा ने मंगल जाने का दृढ़ निश्चय कर लिया है तो उसे अपनी संकल्पपूर्ति के लिए मंगलवार को व्रत रखना चाहिए। उसे भजन करना चाहिए- आज मंगलवार है, महावीर का वार है, सच्चे मन से ध्यान लगाओ, सबका बेड़ा पार है! उसे यह मंत्र भी पढ़ना चाहिए- मंगलम भगवान विष्णु, मंगलम गरूड़ ध्वज, मंगलम पुंडरीकाक्ष, मंगलायतनो हरि!’ पड़ोसी ने कहा, ‘एलिसा 23 साल की है जो जेन-जी में आती है। इसी जेन-जी ने नेपाल में सत्ता पलट दी। वह आधुनिक सोच रखनेवाली युवती है इसलिए व्रत-उपवास, मंत्रजाप नहीं करेगी। आप चाहें तो उसका मंगल प्रेम देखते हुए उसे आमिर खान की फिल्म ‘दि राइजिंग-मंगल पांडे’ देखने की सलाह दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें– नवभारत विशेष के लेख पढ़ने के लिए क्लिक करें
वह मंगल यात्रा पर जाते समय इस फिल्म का गाना ‘मंगल-मंगल हो’ गा सकती है। हमारी तो राय है कि वह इसी धरती पर पहले शुभमंगल सावधान की गूंज के साथ अपना मंगल परिणय या शुभ विवाह कर ले और फिर जहां जाना है, वहां जाए।’
लेख-चंद्रमोहन द्विवेदी के द्वारा