
मंदिर से लौटते समय इन गलतियों से बचें(सौ.सोशल मीडिया)
Mandir Ke Niyam: सनातन धर्म में पूजा-पाठ का धार्मिक एवं आध्यात्मिक महत्व बताया गया है। कहा जाता है कि पूजा-पाठ करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। क्योंकि, यह सकारात्मक ऊर्जा लाता है और मन को शांति देता है नकारात्मक विचारों को दूर करता है और हमें आध्यात्मिक रूप से मजबूत बनाता है।
लेकिन कई बार पूजा करते वक्त व्यक्ति से जाने-अनजाने में ऐसी गलतियां हो जाती है। जिससे व्यक्ति को मुश्किलों का भी सामना करना पड़ जाता है। अब ऐसे में पूजा से संबंधित बातों के बारे में जानना बेहद जरूरी है।
ज्योतिषयों के अनुसार, जब भी आप मंदिर से पूजा पाठ खत्म करके घर वापस लौटें तो मंदिर की घंटी को न बजाएं। बहुत सारे लोगों को देखा गया है कि वे मंदिर में प्रवेश के समय और वहां से लौटते समय घंटी बजाते हैं।
जबकि ऐसा करना शास्त्र के अनुसार गलत माना जाता है, जिसे करने से बचना चाहिए। यदि आप भी ऐसा करते हैं तो अगली बार जब मंदिर जाएं तो घर लौटते समय यह गलती न करें।
जब आप नंगे पैर मंदिर जाते हैं तो घर आकर अपने पैर धो देते हैं ताकि पैर में लगी मिट्टी धुल जाए। यही गलती अधिकतर लोग करते हैं। जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए। मंदिर से जब आप घर आएं तो अपने पैर को किसी कपड़े से पोछ लीजिए ताकि मंदिर की मिट्टी घंटे या आधे घंटे तक आपके पैर में लगी रहे।
कहते है मंदिर की वह पॉजिटिव एनर्जी आपके शरीर में कुछ समय तक रहनी चाहिए यह आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा।
मंदिर से कुछ फूल, प्रसाद, या जल (जैसे शिवलिंग का) साथ लेकर आएं। इससे घर में सकारात्मकता और बरकत बनी रहती है।
मंदिर से दर्शन के बाद सीधे घर आएं, कहीं और रुकना शुभ नहीं माना जाता और इससे घर की खुशियों पर असर पड़ सकता है।
प्रसाद को घर लाकर पूरे परिवार के साथ बांटकर खाएं, इससे सभी को कृपा मिलती है।
ये भी पढ़े-इस स्थान पर बैठकर बिल्कुल न खाएं खाना, वरना क्या होगा, परिणाम पढ़ लीजिए
मंदिर से आने के बाद मांसाहार और नशे से दूर रहें, इससे पूजा का असर कम होता है।
इन बातों का ध्यान रखने से मंदिर से मिली शुभ ऊर्जा और आशीर्वाद आपके साथ घर तक आते हैं और आपके जीवन में सकारात्मकता बनी रहती है।






