सौभाग्य सुंदरी तीज व्रत (सौ.सोशल मीडिया)
Saubhagya sundari vrat 2025: हिंदू धर्म में सुहागन महिलाओं के द्वारा कई तीज-त्योहार मनाए जाते है। कजरी तीज से लेकर हरतालिका तीज का विशेष महत्व होता है। आपको बता दें, इन तीनों तीज के अलावा एक और तीज भी मनाई जाती है, जिसे सौभाग्य सुंदरी तीज कहते हैं।
इस साल यह तीज शनिवार, 8 नवंबर 2025 को मनाई जा रही हैं। यह तीज हर साल अगहन मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। जिसे सौभाग्य सुंदरी व्रत के नाम से जाना जाता हैं।
यह व्रत देवों के देव कहे जाने वाले भगवान शिव और पार्वती के नाम से विख्यात देवी गौरी की पूजा से जुड़ा है। इस दिन विवाहित और अविवाहित महिलाएं सुख-समृद्धि की कामना करते हुए विधि-विधान से व्रत रखती हैं।
हिंदू मान्यता के अनुसार, इस व्रत को करने से विवाह में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं और सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद मिलता है। आइए जानें इसकी पूजा विधि और सही तिथि के बारे में-
सौभाग्य सुंदरी तीज व्रत मार्गशीर्ष माह, यानी अगहन माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया को मनाया जाएगा। यह शुभ तिथि शनिवार, 8 नवंबर 2025 को पड़ेगी। यह व्रत विवाहित और अविवाहित दोनों महिलाएं सुख, समृद्धि और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना से रखती हैं।
ये भी पढ़ें–कल से शुरू होने वाला भगवान श्रीकृष्ण का प्रिय मार्गशीर्ष महीना, जानिए क्या करें क्या नहीं
धार्मिक मान्यता के अनुसार सौभाग्य सुंदरी व्रत से वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। यदि आपकी कुंडली में मांगलिक दोष है तो इस व्रत को करने से वह भी कम होता है। यदि किसी कन्या के विवाह में अड़चन आ रही हो तो इस व्रत को करने से सभी बढ़ाएं दूर हो जाती हैं।