
सुबह उठते ही बिल्कुल न देखें ये चीजें,(सौ.सोशल मीडिया)
Vastu Tips For Happiness: हिंदू धर्म में वास्तु का विशेष महत्व बताया गया है। वास्तु-शास्त्र में कई ऐसी बातों का उल्लेख मिलता है, जो आपकी जिंदगी में महत्व रखती है। क्योंकि, कई बार ऐसा होता है कि आप सोकर उठते हैं और किसी ऐसी चीज को देखते हैं, जिससे आपको खुशी मिलती है और दिन अच्छा होता है।
वहीं, कई बार इसके विपरीत परिणाम भी मिलते हैं और आपके मन में नकारात्मकता आती है और यूं लगता है पूरे दिन की पनौती लग गई। ऐसे में आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में, जिन्हें सुबह उठते ही देखने से बचना चाहिए।
सुबह उठते ही शीशे में चेहरा न देखें
कई लोगों की आदत होती है कि वह सुबह उठते ही सबसे पहले शीशा देखते हैं। वास्तु-शास्त्र के अनुसार, सीधे शीशा देखना अशुभ होता है। सुबह शीशे में मुंह देखने से बचना चाहिए।
सुबह उठते ही न देखें जूठे बर्तन
वास्तु-शास्त्र के अनुसार, कभी भी सुबह उठने के बाद सीधे तौर पर जूठे बर्तनों को नहीं देखना चाहिए। यदि, रात के समय जूठे बर्तन होते हैं तो उन्हें तुरंत साफ करके ही सोना चाहिए क्योंकि सुबह ऐसे बर्तनों को देखने या साफ करने से घर में दरिद्रता आती है।
सुबह उठते ही न देखें बंद या खराब घड़ी
कहते है सुबह उठने के बाद बंद या खराब घड़ी को नहीं देखना चाहिए। ऐसी घड़ी को कभी भी अच्छा नहीं माना गया है और जब आप इसे देखते हैं तो आपको जीवन में कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
धर्म की खबरें जानने के लिए क्लिक करें-
परछाईं न देखना
वास्तु के अनुसार, सुबह उठते ही किसी की या फिर अपनी परछाई को भूलकर भी नहीं देखना चाहिए। कहा जाता है कि ऐसा करने से जातक को कार्यो में बाधा का सामना करना पड़ सकता है और दिन भी खराब होता है।
आक्रामक पशु पक्षियों की छवि न देखें
वास्तु-शास्त्र के अनुसार, सुबह उठते ही आक्रामक पशु पक्षियों की तस्वीर नहीं देखनी चाहिए। इसे देखने से बचना चाहिए। दिन की शुरुआत में ही ऐसी तस्वीर का दिखना नेगेटिव एनर्जी को दर्शाता है। इसलिए ऐसी गलती भूलकर भी न करें।






