
पर्स में रखें ये 5 चीजें,(सौ.सोशल मीडिया)
Vastu Tips For Purse: व्यक्ति के जीवन में वास्तु-शास्त्र और ज्योतिष-शास्त्र दोनों का अपना एक विशेष महत्व और नियम हैं। जिनका ध्यान रखने पर व्यक्ति कई तरह की समस्याओं से बच सकता है। ज्योतिष-शास्त्र में मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के कई उपाय बताए गए हैं। ज्योतिष नियम के अनुसार, कुछ चीजों को पर्स में रखने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन का घर में आगमन होता है। ऐसे में चलिए आपको वास्तु शास्त्र के अनुसार, बताते हैं कि पर्स या जेब में किन 5 चीजों में से किसी एक को पर्स में रखने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। साथ ही धन की तिजोरी या पर्स हमेशा भरी रहती है।
पर्स में रखें ये 5 चीजें
कौड़ी
ज्योतिष-शास्त्र के मुताबिक, कौड़ी मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय है। वास्तु एक्सपर्ट और ज्योतिष के जानकार बताते हैं कि 7 कौड़ियों को अपनी पर्स में रखने से आर्थिक तंगी से जल्द ही निजात मिलती है। इसके अलावा, ऐसा करने से घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है और उनकी कृपा बनी रहती है।
चांदी का सिक्का
पर्स में चांदी का सिक्का रखने से आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होती है। वास्तु नियम के मुताबिक, इस सिक्के को पहले मां लक्ष्मी को अर्पित करें। उसके बाद अपनी पर्स में रख लें। ऐसा करने से आपको बहुत जल्द ही आर्थिक स्थिति में सुधार नजर आने लगेगा।
पीपल का पत्ता
सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार, पीपल के पत्ते में देवी देवताओं का वास होता है। यही वजह है कि लोग इसमें जल देते हैं और इसकी पूजा करते है। कहा जाता है कि पीपल का एक पत्ता लेकर उसे गंगाजल से शुद्ध करने के बाद पर्स में रखने से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है। साथ ही, देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त होती है।
एक रुपये का नोट
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, पर्स में हर व्यक्ति को एक रुपये का नोट रखना चाहिए। साथ ही, इसे कभी खर्च नहीं करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने धन का आकर्षण बढ़ता है। जिससे जीवन में धन से जुड़ी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है।
धर्म की खबरें जानने के लिए क्लिक करें…
अक्षत
कहते है, यज्ञ, धार्मिक अनुष्ठान, या भगवान को अर्पित किए अक्षत के 21 दानों को पर्स में रखने से देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है। मान्यतानुसार, ऐसा करने से पहले चावल के 21 दानों को लेकर मां लक्ष्मी को अर्पित करें। इसके बाद उसे किसी चीज में बांधकर अपनी पर्स में रख लें। माना जाता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी धन वर्षा करती हैं।






