जानिए सकट चौथ की पूजा सामग्री, (सौ.सोशल मीडिया)
Sakat Chauth 2025 pujan samagri: साल 2025 के शुरुआती महीने यानी जनवरी में लोहड़ी, मकर संक्रांति, पोंगल और उत्तरायण जैसे बड़े पर्व के अलावा, सकट चौथ का व्रत भी रखा जाएगा। जो गौरी पुत्र गणेश को समर्पित है। पंचांग के अनुसार, माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सकट चौथ का व्रत रखा जाता है। इस साल सकट चौथ 17 जनवरी 2025 को मनाई जाएगी। इस व्रत को सकट चौथ के अलावा संकष्टी चतुर्थी, तिलकुट, माघ चतुर्थी आदि नामों से जाना जाता है।
धार्मिक मान्यता है कि, सकट पर भगवान गणेश की पूजा संपूर्ण विधि-विधान से करने पर सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। साथ ही, संतान के भाग्य में भी वृद्धि होने के योग बनते हैं। ऐसे में अगर आप भी सकट चौथ का व्रत रखने वाले हैं, तो आइए जानते हैं कि सकट चौथ की पूजा में आपको किस-किस सामान की जरूरत पड़ती हैं।
जानिए सकट चौथ की पूजा सामग्री
सकट चौथ की पूजा के लिए लकड़ी की चौकी, पीला कपड़ा, जनेऊ, सुपारी, पान का पत्ता, लौंग, इलायची, गंगाजल, गणपति की मूर्ति, लाल फूल, 21 गांठ दूर्वा, रोली, मेहंदी, सिंदूर, अक्षत, हल्दी, मौली, इत्र, अबीर, गुलाल, गाय का धी, दीप, धूप, 11 या 21 तिल के लड्डू, मोदक, मौसमी फल, सकट चौथ व्रत कथा की पुस्तक, चंद्रमा को अर्घ्य देने के लिए दूध, गंगाजल, कलश, चीनी आदि चीजों की आवश्यकता होगी।
सकट चौथ की पूजा में पान का बड़ा महत्व
धार्मिक गुरू के अनुसार, भगवान गणेश की पूजा में पान का प्रयोग सभी प्रकार की सिद्धि प्रदान करने वाला माना गया है। साथ ही पान मां लक्ष्मी को भी अति प्रिय है। कहा जाता है कि सकट चौथ की पूजा में गणेश जी को पान अर्पित करने से भगवान गणेश के साथ-साथ मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं। इस दिन पान के ऊपर कुमकुम से स्वास्तिक बनाकर पूजा में रखें।
धर्म की खबरें जानने के लिए क्लिक करें…
सकट चौथ में इस विधि से करें पूजा
सकट चौथ के दिन ब्रह्म मुहूर्त के दौरान स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें। बच्चों की लंबी उम्र के लिए सकट माता की पूजा करें।
चंद्रोदय के समय चंद्रमा को अर्घ्य अर्पित करें और चंदन, फूल, धूप, दीप और नैवेद्य चढ़ाकर सकट माता की पूजा करें। सकट चौथ व्रत की कथा जरूर पढ़ें और पूजा समाप्त करें।