किस दिशा में घड़ी टांगना शुभ (सौ.सोशल मीडिया)
Wall Clock Vastu Shastra : आजकल, घड़ियों की अहमियत कम हो रही है क्योंकि मोबाइल फोन और अन्य डिजिटल उपकरणों में समय देखने की सुविधा होती है। पहले, घड़ी समय देखने का मुख्य साधन थी, लेकिन अब यह एक फैशन एक्सेसरी या स्टेटस सिंबल के रूप में अधिक देखी जाती है।
लेकिन,बता दें चाहे जमाना कितना ही आगे निकल गया हो लेकिन घर में टांगी जाने वाली घड़ी आज भी दीवारों की शोभा बढ़ा रही है। वास्तु शास्त्र में समय बताने वाली घड़ी को विशेष महत्व दिया गया है।
घर में घड़ी टांगने की सही दिशा और जगह बताई गई है। क्योंकि गलत जगह पर टंगी घड़ी आपका बुरा वक्त शुरू कर देती है। खासतौर पर एक दिशा तो ऐसी है, जिसकी ओर भूलकर भी घड़ी नहीं टांगनी चाहिए वरना बुरे दिन शुरू होते देर नहीं लगती। साथ ही यह कई नुकसान पहुंचाती है। आइए जानते हैं घड़ी के लिए क्या कहता है वास्तु शास्त्र।
वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्तर, पूर्व और पश्चिम दिशा में घड़ी लगानी शुभ मानी जाती है। लेकिन, दक्षिण दिशा में घड़ी टांगना अच्छा नहीं माना जाता है। इस दिशा में घड़ी टांगे जाने पर आर्थिक दिक्कतें उत्पन्न होने लगती है। साथ ही, इस बात का ध्यान दिया जाना जरूरी है पश्चिम दिशा में तब ही घड़ी लगाएं जब पूर्व और उत्तर दिशा में जगह ना हो।
घर के द्वार पर या जिस जगह से घर में प्रवेश करते हैं, वहां घड़ी लगाने की सलाह नहीं दी जाती है। घर के एंट्रेस पर दरवाजे के ऊपर या घर के किसी भी दरवाजे के ऊपर घड़ी नहीं लगाई जाती है। पलंग के पास या पलंग के ऊपर दीवार पर भी घड़ी लगाना अच्छा नहीं माना जाता है।
ज्योतिष बताते हैं कि, घर की आर्थिक स्थिति को अच्छी रखने वाली और जीवन में खुशहाली लाने वाली घड़ी का रंग वास्तु के अनुसार सफेद, हल्का सलेटी, आसमानी, हल्का हरा और क्रीम होना चाहिए। दीवार पर टांगने के लिए मैटालिक रंग की घड़ी भी चुनी जा सकती है।
ये भी पढ़े: अगर आप हैं इन 5 आदतों के शिकार, तो अमीर बनने का सपना छोड़ दीजिए!
वास्तु के अनुसार जिस घड़ी का आकार गोल होता है, वह घर के लिए अच्छी होती है। इसीलिए अलग-अलग आकार की घड़ी खरीदने के बजाय सामान्य गोलाकार घड़ी घर की दीवार पर लगाई जाती है।