नीम करोली बाबा,(सौ.सोशल मीडिया)
Neem Karoli Baba Updesh:नीम करोली बाबा 20वीं सदी के महान सिद्ध एवं रहस्यवादी संतों में से एक माने जाते हैं। उनके ज्ञान और चमत्कारों के कई किस्से प्रसिद्ध हैं। मौजूदा समय में नीम करोली बाबा को लाखों फॉलोवर हैं। कोरड़पति लोगों से लेकर आम जन तक सभी इनकी बातों से प्रभावित हैं।
ये महान संतो में से एक माने जाते हैं। इनको भगवान हनुमान का अवतार माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि जो भी इनके मंदिर में सच्चे मन से जाता है। उनकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती है।
सच तो यह है नीम करोली बाबा की सीख व्यावहारिक जिंदगी से जुड़ी हैं, जिसमें सच्ची और सीधी बात है। उनकी ये सीख किसी भी मनुष्य को जमीन से आसमान की बुलंदियों तक पहुंचा सकती हैं। करियर में तरक्की के लिए नीम करोली बाबा ने 5 ऐसे सीखें जनमानस को दी है, जिन्हें हर किसी को अपनाना चाहिए। आइए जानते है नीम करोली बाबा की उन 5 सीख के बारे में-
नीम करोली बाबा के 5 अनमोल विचार
मेहनत और लगन है सफलता की कुंजी
नीम करोली बाबा का मानना था कि मेहनत और लगन के बिना सफलता असंभव है। उनका कहना था कि जो लोग सच्चे मन से मेहनत करते हैं और अपने काम में ईमानदारी रखते हैं, वे जीवन में किसी भी चुनौती को पार कर सकते हैं।
बाबा यह समझाते थे कि मेहनत करने वाले लोग केवल अपने लिए ही नहीं, बल्कि दूसरों के लिए भी प्रेरणा बनते हैं। मेहनत से अर्जित धन और सफलता स्थायी होती है। उन्होंने सिखाया कि यदि किसान अपने खेतों में मेहनत नहीं करेगा तो फसल नहीं उगेगी। इसी प्रकार, किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए सतत प्रयास और लगन बेहद जरूरी है।
अहंकार न करें
नीम करोली बाबा के मुताबिक, व्यक्ति को अपने अहंकार का त्याग करना चाहिए। एक अहंकार ही है, जिसकी वजह से उसे विनाश देखना पड़ता है।
चिंता न करें
नीम करोली बाबा कहते हैं कि व्यक्ति को किसी भी प्रकार की चिंता नहीं करनी चाहिए। उसे अपनी सारी चिताएं ईश्वर को सौंप कर बस अपना कर्म करना चाहिए। यदि सही कर्म किया जाए तो उसका परिणाम भी अच्छा देखने को मिलता है।
समस्या का समाधान
नीम करोली बाबा के अनुसार, किसी परेशानी को सामने देखकर घबराना नहीं चाहिए। व्यक्ति को अपनी समस्या के हर बिंदु पर विचार कर उसके समाधान खोजने चाहिए। ऐसा कर न सिर्फ उपाय मिलेगा बल्कि उसका समाधान भी शीघ्र ही मिलेगा।
धर्म की खबरें जानने के लिए क्लिक करें…
हर पल का आनंद लें
बाबा नीम करोली के अनुसार अपने हर पल का आनंद जरूर लें। छोटी खुशियों में खुश रहें और अपने मन को शांत रखें। बाबा नीम करोली कहते हैं कि बड़े सपने देखें, लक्ष्य तय करें और आगे बढ़ें।