झाड़ू और कूड़े से जुड़ी वास्तु टिप्स (सौ.सोशल मीडिया )
Vastu Tips : हिंदू धर्म में वास्तुशास्त्र का बहुत अधिक महत्व होता है। मान्यताओं के अनुसार जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए घर का वास्तु सही होना जरूरी है। वहीं, वास्तु सही नहीं होने पर वास्तु दोष लग जाता है और व्यक्ति को जीवन में कई तरह के मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
आज हम बात कर रहे है झाड़ू की। घर की साफ सफाई में इस्तेमाल करने वाली झाड़ू को लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है और इसका सही तरीके से इस्तेमाल घर में बरकत लाने वाला होता है, जबकि गलत दिशा या समय पर झाड़ू लगाने से वास्तु दोष उत्पन्न हो सकता है।
आज हम आपको बताएंगे झाड़ू और कूड़े से जुड़ी वास्तु की खास बातें, जिनका पालन करने से घर में पॉजिटिव एनर्जी और सुख-समृद्धि बनी रहती है।
वास्तुशास्त्र के अनुसार, झाड़ू को लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में झाड़ू को घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना शुभ माना जाता है। यह दिशा स्थिरता और सुख-समृद्धि का प्रतीक है। ध्यान रहे कि झाड़ू को दीवार के सहारे खड़ा न रखें बल्कि उसे जमीन पर सीधा रखें।
जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि झाड़ू को लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है, इसलिए इस पर कभी पैर नहीं रखना चाहिए। अगर गलती से ऐसा हो जाए तो झाड़ू को तुरंत उठाकर सम्मानपूर्वक रख दें और भगवान से माफी मांग लें।
इसके अलावा, आपको इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि आप घर पर टूटा-फूटा या फिर घिसा हुआ झाड़ू न रखें।
कहा जाता है कि, घर पर पड़ा कूड़ा-कचरा निगेटिव एनर्जी का सबसे बड़ा स्रोत होता है। इसलिए घर में कहीं भी कूड़ा जमा न होने दें. रोजाना सुबह-शाम कूड़े को बाहर फेंकना चाहिए। खासकर किचन और मुख्य द्वार के पास कचरा बिलकुल भी न रखें।
वास्तु के जानकारों के अनुसार सुबह सूर्योदय के बाद और शाम से पहले झाड़ू लगाना सबसे शुभ समय होता है जबकि, रात में झाड़ू लगाने से घर की बरकत और मां लक्ष्मी की कृपा कम हो जाती है। अगर रात में किसी कारण से सफाई करनी भी पड़े तो झाड़ू से केवल कूड़े को एक जगह इकट्ठा करें और अगले दिन सुबह बाहर फेंक दें।
ये भी पढ़े-1930 के बाद पहली बार रक्षाबंधन पर ‘ऐसा’ दुर्लभ संयोग, जानिए क्या है इसका महत्व
क्या है झाड़ू और कचरे से जुड़े कुछ खास नियम
वास्तु शाश्त्र के अनुसार शनिवार को नया झाड़ू खरीदना शुभ माना जाता है। वहीं, अगर आप निगेटिव एनर्जी को खत्म करना चाहते हैं तो कूड़ेदान या फिर डस्टबिन में नींबू या फिर कपूर डालने से आपको फायदा हो सकता है।
आपको इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि घर के आंगन या मुख्य द्वार पर कभी कूड़ा न फैलने दें, यह लक्ष्मी के आगमन में बाधा डालता है।